Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Suniel Shetty ने क्यों दी दामाद KL Rahul को चेतावनी?,ये है बड़ी वजह-जानें

मुंबई – एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने इस साल जनवरी में बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की। लव बर्ड्स की शादी शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। तब से, अथिया और केएल राहुल अपने नए चरण का हर पल आनंद ले रहे हैं। अब सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अथिया और राहुल को सफल रिश्तों के बारे में एक जरुरी सलाह दी लेकिन उनकी जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वो है अपने दामाद केएल राहुल को चेतावनी क्यों दी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में बेटी अथिया शेट्टी को पति के साथ रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए सलाह दी कि वो अपने पति पर पूरा भरोसा करें, क्योंकि केएल राहुल एक एथलीट हैं और काम के सिलसिले में उन्हें बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में वो हर वक्त अथिया के साथ बाहर नहीं जा सकते. इसलिए अथिया को उनपर भरोसा करना होगा, क्योंकि एक्टर्स की तरह एथलीट्स की लाइफ में भी कई उतार चढ़ाव आते होंगे.
अब हाल ही में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी को सफल रिश्ते की सलाह दी ,वहीं दामाद केएल राहुल को उन्होंने वार्निंग दे डाली. ऐसे में दोनों के रिश्ते में कोई खटास ना आए इसलिए सुनील ने दोनों के रिश्ते को लॉन्ग टर्म अच्छा रखने के लिए अपनी जिंदगी के तजुर्बे सिखाए.

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

अलावा, सुनील से पूछा गया कि क्या वह अपने दामाद से किसी बात के बारे में कुछ बोलना चाहेंगे। उन्होंने जवाब दिया, ‘इतना प्यारा इंसान मत बनो कि जब तुम्हारी बात आए तो कहने को न हो। इतना अच्छा लड़का मत बनो कि हर कोई यह माने कि अच्छाई ही सब कुछ है, न कि तुम। यह उस तरह का है। वह एक बच्चा है। मैं हमेशा अथिया से कहता हूं, आप धन्य हैं। बेशक, अथिया एक खूबसूरत बच्ची हैं लेकिन मेरी पत्नी, मेरी मां, मेरी भाभी, मेरी बहन, सभी राहुल के दीवाने हैं। सुनील को आखिरी बार ‘ऑपरेशन फ्राइडे’ में देखा गया था। इसके बाद वह अक्षय कुमार, परेश रावल और संजय दत्त के साथ ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे।

Back to top button