Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शुरू की ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग

बेंगलुरु – ‘पुष्पा द राइज’ जैसी कई हिट फिल्में में काम करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज सुपरस्टार बन चुकी है। रश्मिका अपने काम की वजह से मीडिया में छायी रहती है। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं समेत ये फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी धमाल मचाया। ‘पुष्पा : द राइज’ एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुई है और मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘पुष्पा : द रूल’ को जल्द स्क्रीन पर लाने का वादा अपने फैंस से किया था।

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

‘पुष्पा 2’ की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे, और अब उनके लिए एक गुड न्यूज है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे, और उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूट का वीडियो शेयर कर लिखा नाइट शूट।

‘पुष्पा 2’ साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। फिल्म का पहला पार्ट 17 दिसबंर 2021 में रिलीज हुआ था और तब इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के कुछ सीन्स को डायरेक्टर सुकुमार ने ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट की रिलीज से पहले ही शूट कर लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किए, और अब उसी हिसाब से ‘पुष्पा 2’ दोबारा रीशूट किया जा रहा है। इसी वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है।

रश्मिका फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है और वो साउथ के बाद अब बॉलीवुड पर भी राज करने की तैयारी कर रही है। फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका अहम भूमिका में है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button