Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ऐसे कपड़े पहन एयरपोर्ट के लिए निकलीं आलिया भट्ट, लोग बोले- नाइट सूट तो चेंज कर लेती

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैशन सेंस को बहुत पसंद किया जाता है. उन पर हर लुक बहुत अच्छा लगता है लेकिन अब उन्होंने ऐसी ड्रेस पहन ली है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आलिया (Alia bhatt) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट के लिए निकलते हुए नजर आ रही हैं.

आलिया (Alia Bhatt) के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आलिया कुछ अलग ही अंदाज में नजर आईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया (Alia Bhatt) को-आर्ड सेट ड्रेस में दिख रही हैं. वह बहुत जल्दबाजी में लग रही हैं जिसके चलते वह पैपराजी के सामने पोज नहीं देती हैं और कहती हैं कि मुझे एयरपोर्ट जाना है. जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ तो कुछ लोगों को आलिया की ड्रेस पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लगे.

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये लाइट लगाई है क्या ड्रेस में? दूसरे ने कमेंट किया, ये नाइट सूट पहनी है क्या?. एक और अन्य ने कमेंट किया, ये नाइट ड्रेस में क्या कर रही है. वहीं, किसी ने लिखा, नाइट ड्रेस तो चेंज कर लेती? इस तरह आलिया भट्ट की ड्रेस का मजाक उड़ाया जा रहा है. वहीं, कई लोगों को आलिया का लुक बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ की है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के चैप्टर पर आधारित है जिसमें कमाठीपुरा की माफिया गंगूबाई कोठेवाली के बारे में बताया गया है.

Back to top button