Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कभी Nora Fatehi हुआ करती थी दिशा पटानी की डांस टीचर

मुंबई – नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. अपने डांसिंग स्किल्स की वजह से नोरा हर दिन चर्चा में रहती हैं. वह इसके अलावा अपने एक्टिंग स्किल्स पर भी काम रही हैं लेकिन स्ट्रीट डांसर थ्रीडी (Street Dancer 3D), बाटला हाउस (Batla House), स्त्री (Stree) समेत कई फिल्मों में डांस का जलवा दिखाकर नोरा ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया. नोरा ने बॉलीवुड में जगह बनाने क लिए लंबा संघर्ष किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी वह दिशा पटानी (Disha Patani)की डांस टीचर भी रह चुकी हैं.

जी हां, नोरा ने करियर के शुरुआती दौर में लोगों को डांस सिखाने का काम भी है और दिशा पटानी उनकी स्टूडेंट रह चुकी हैं. दिशा और नोरा स्ट्रगलिंग दौर से अच्छी दोस्त भी हैं. कुछ साल पहले दिशा ने नोरा के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, बेस्ट टीचर गिफ्ट. नोरा ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, थैंक यू बेबी दिशा पटानी इतने प्यारे बेस्ट टीचर गिफ्ट के लिए, तुम्हारी डांस टीचर बनकर हमेशा खुशी होगी. नोरा ने इस पोस्ट के साथ माय फेवरेट स्टूडेंट और बेस्ट स्टूडेंट जैसे हैशटैग भी यूज किए थे.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नोरा इन दिनों किड्स डांस रियलटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में जज की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा उनके पास कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के ऑफर हैं. वहीं दिशा की बात करें तो वह मोहित सूरी की अगली फिल्म एक विलेन 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया नजर आएंगे. फिल्म 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी.

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

इसके अलावा दिशा धर्मा प्रोडक्शन की एक्शन ड्रामा फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगी. यह 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी.

Back to top button