Close
मनोरंजन

नयनतारा का सालों पुराना सपना,एक्ट्रेस ने दिखाई एक झलक

मुंबई – साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने बीते साल फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखा था। एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। वह एक फिल्म के लिए करोड़ रुपये की फीस लेती हैं और एक लग्जरी लाइफ को एन्जॉय करती हैं। नयनतारा (Nayanthara) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

नयनतारा का ये सपना हुआ पूरा

साउथ की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए ऑफिस की तस्वीरें शेयर कीं और इसे पूरा करने में लगने वाले समय के बारे में भी लिखे गए इस नोट के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस सपने को पूरा करने में जिन्होंने उनका साथ दिया उनको भी धन्यवाद दिया। नयनतारा ने अपने ड्रीम ऑफिस की पूरी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की है स इसकी फोटो भी शेयर की हैं।

नयनतारा का नया ऑफिस

नयनतारा (Nayanthara) ने 20 साल के करियर में नयनतारा ने खूब काम किया है। साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ था। नयनतारा आज कई आलीशान घर, फ्लैट्स और अपार्टमेंट की मालकिन हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक आलीशान ऑफिस भी जुड़ गया है, जिसकी तीन तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ऑफिस की छत्त पर खड़ी नजर आ रही हैं और उनके आसपास कई और लोग भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में नयनतारा वर्कर्स को कुछ बताती नजर आ रही हैं और तस्वीर तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपने पूरे ऑफिस की तस्वीर साझा की है जो बनकर पूरी तरह तैयार है।

नयनतारा ने जाहिर की खुशी

अपनी दमदार एक्टिंग से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, जलवा दिखा चुकीं नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘एक जर्नी जो मेरे लिए जादुई रही, हमारे सपनों का ऑफिस तैयार करना था… हमेशा असंभव को करने और इस सपने को 30 दिनों में सच करने के लिए मेरी प्यारी @nikhitaareddy को बहुत-बहुत प्यार! आप बेस्ट हो। मेरे इस सपने को साथ में पूरा करने के लिए और इस जर्नी को यादगार बनाने के लिए मेरी पूरी टीम का धन्यवाद और @the_storycollective पर आपकी टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद !’

Back to top button