Close
राजनीति

Gujarat Elections : पहले चरण का मतदान जारी,युवाओं में जबरदस्त उत्साह

नई दिल्ली – गुजरात में सुबह 11 बजे तक 19 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. वहीं, इस वोटिंग प्रक्रिया में मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कई मतदाता ऐसे भी दिखें जिन्होंने पहली बार वोटिंग प्रक्रिया में भाग लिया है। 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। पहले चरण में 14,382 मतदान केंद्रों पर जिन 89 सीटों के लिए मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था। इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं।

भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिला प्रत्याशी हैं जिनमें से भाजपा की नौ, कांग्रेस की छह और आप की पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए आज वोटिंग हो रही है। 19 जिलों की 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। लोकतंत्र के इस पर्व में 2 करोड़ 39 लाख वोटर्स 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

राजकोट के मतदान केंद्र पर एक मतदाता अंजली पटनी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डाला. उन्होंने टीम से बात करते हुए कहा, मैं वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक हूं और राज्य में अब तक हुए विकास और अन्य मुद्दों को देखते हुए अपना वोट डालूंगी। अंजली पटनी की मां ने कहा कि अंजली पढ़ी-लिखी लड़की है. वो समाज और राज्य के मुद्दों को अच्छे से समझती है। उसे हमारी तरफ से पूरी तरह छूट है कि अपनी सोच-विचार से किसी भी पार्टी को वोट करे।

Back to top button