Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार की बेटी नितारा को कुत्ते ने काटा

मुंबई – ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने दोनों हाथों पर काट लिया

क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान, उनकी बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने दोनों हाथों पर काट लिया था। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के लिए अपने हालिया कॉलम में , एक्ट्रेस ने अपने चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके प्रति अपनी बेटी के लगाव के बारे में तसल्ली से बात की। ट्विंकल ने कहा कि नितारा ने ‘रेबीज के तीन और टिटनेस का एक इंजेक्शन’ लगवाने के बाद भी अपने पालतू कुत्ते का बचाव किया और इसे ‘एक दुर्घटना’ बताया।

11 साल की बेटी नितारा

उस घटना को याद करते हुए ट्विंकल ने कहा कि इस क्रिसमस पर किसी ने गलती से बच्चों (आरव और नितारा) के सामने चिकन की एक प्लेट रख दी। फ्रेडी आसपास ही था। ऐसे में वो चिकन खाने के लिए प्लेट पर कूद पड़ा।वो चिकन के टुकड़ों को खाने लगा। अब उसे खाते देख मेरी 11 साल की बेटी को टेंशन होने लगी कि कहीं फ्रेडी लकड़ी के टुकड़ों के साथ चिकन ना निगल जाए। ऐसे में उसने नुकीली चीज से उसे खींचने की कोशिश की। वो तो बचाव ही कर रही थी मगर फ्रेडी ने उल्टे नितारा के दोनों हाथों को काट लिया।

Back to top button