Close
मनोरंजन

बेटे करण देओल की शादी में खूबसूरत लगी मा पूजा

मुंबई – एक्टर करण देओल को फिल्म इंडस्ट्री में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और वे अपनी पर्सनल लाइफ में नेक्स्ट स्टेप लेने जा रहे हैं. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी करने जा रहे हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं और इस दौरान की फोटोज भी सामने आ रही हैं. हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हुई हैं जिसमें काफी सालों बाद सनी देओल की वाइफ पूजा देओल नजर आ रही हैं.

सनी देओल जहां लगातार किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं तो वहीं उनकी वाइफ पूजा सुर्खियों से कोसों दूर रहती हैं. यहां तक कि बहुत ही कम मौके ऐसे होंगे कि जब उन्हें किसी ने किसी फंक्शन में, इवेंट में या फिर ऐसे ही कोई फोटो देखी हो. लेकिन जैसे ही करण देओल घर से घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकले तो पूजा देओल भी कैमरे में कैद हो गईं. बेटे की शादी में पूजा ग्रीन कलर का सुदंर सा सूट, कानों में झुमके, हाथ में रची महंदी उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है.

पूजा देओल पेशे से एक राइटर हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो वे फिल्म यमला पगला दीवाना में काम कर चुकी हैं जिसमें देओल फैमिली लीड रोल में थी. शादी की बात करें तो सनी देओल संग उन्होंने सीक्रेटली मैरिज की थी और दोनों की शादी का पता दूर-दूर तक किसी को नहीं था. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद सनी और पूजा के बीच दूरियां भी आई थीं. इसकी वजह थी सनी देओल के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स. लेकिन दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को हमेशा रिजर्व रखा और विवादों से दूर रहे.

Back to top button