Close
मनोरंजन

रश्मिका मंदाना की इस आदत से परेशान हैं घरवाले

मुंबई – साउथ और बॉलीवुड का जाना माना नाम रश्मिका मंदाना इन दिनों हर तरफ खबरों में छाई हुई हैं. पुष्पा की सक्सेस के बाद रश्मिका की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. उनके क्यूट एक्सप्रेशन के चाहने वालों की गिनती भी अब करोड़ों में हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं प्यारी सी दिखने वाली रश्मिका मंदाना बचपन में कितनी जिद्दी बच्ची हुआ करती थी. जी हां रश्मिका मंदाना ने खुद अपने इंटरव्यू में अपने घरवालों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जिद के आगे किसी की भी नहीं चलती थी.

जैसा कि सब जानते हैं कि रश्मिका मंदाना ने बहुत कम उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, और इसी वजह से एक्ट्रेस अपने करियर पर कुछ ज्यादा ही फोकस करती थी. जब कॉलेज डेज में लड़कियां अपने दोस्तों के साथ घूम रही होती थी तब रश्मिका अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए फिल्मों की शूटिंग भी कंप्लीट किया करती थी. ऐसे में वह अपने काम के बीच किसी को भी बोलने नहीं दिया करती थी. और इस किसी में उनके घर वाले भी शामिल थे.

रश्मिका की पहली प्रायोरिटी उनका काम था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी जिद्द से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा था कि – जब में कोरोना के बीच शूटिंग के लिए घर से बाहर निकलती थी तब मेरे घरवाले मेरे लिए काफी डरते थे. वह मुझे शूटिंग पर ना जाने के लिए भी कहा करते थे. लेकिन मैं किसी की नहीं सुनती थी. मैं अपने काम को लेकर काफी जिद्दी हूं. मैं एक्ट्रेस हूं और मुझे सेट पर शूटिंग करने के लिए मास्क उठाना पड़ता था ऐसे में घरवाले काफी चिंता भी करते थे. पर मैंने कभी भी किसी को अपने काम के बीच नहीं आने दिया.

रश्मिका इस इंटरव्यू में आगे कहती है कि- मेरे घर वालों को पता था मैं किसी की बात नहीं मानूंगी, अगर वह मुझे कहते थे कि शूट पर मत जाओ माहौल खराब है. तब मुझे लगता था कि मेरे पीछे लोगों का करोड़ों रुपए लगे हैं और ऐसे में मेरा पीछे हट जाना उन लोगों के लिए काफी नुकसानदायक होगा.

Back to top button