Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नयनतारा को बर्थडे के दिन पति ने दिया इतना महंगा गिफ्ट,देखकर हो जायेंगे हैरान

मुंबई – फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा ने साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म जवान में उन्होंने लीड रोल प्ले किया और दुनियाभर में पॉपुलर हो गईं. शाहरुख खान संग उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई और अपने एक्शन से भी एक्ट्रेस ने फैंस को खूब इंप्रेस किया. नयनतारा ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर उन्हें हसबेंड से एक खास सरप्राइज भी मिला है. नयनतारा इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में फैंस संग भी अपनी ये खुशी जाहिर की है और फोटोज भी शेयर की है.

नयनतारा इंस्टाग्राम शेयर किया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कार के लोगो संग दिल का साइन बनाते हुए दो फोटो शेयर की हैं. उन्होंने कार की पूरी फोटो नहीं दिखाई है. फोटो के साथ नयनतारा ने कैप्शन में लिखा- घर में आपका स्वागत है सुंदरी. @wikkiofficial माए डियर हसबेंड, सबसे प्यारे गिफ्ट के लिए आपको शुक्रिया. ढेर सारा प्यार. नयनतारा द्वारा फोटोज शेयर करने के बाद से एक्ट्रेस को खूब बधाइयां मिल रही हैं. एक शख्स ने लिखा- आपको ढेर सारी बधाई. मैं इतना गरीब हूं कि मुझे तो इसके लोगो का भी ज्ञान नहीं था. एक दूसरे शख्स ने लिखा- वाह, कॉन्ग्रेचुलेशन्स मैम. एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में पूछा- कैश देकर ली या फिर ईएमआई में.

कितनी है कीमत?

इस लग्जरी गाड़ी की बात करें तो ये एक जर्मन बेस्ड कार है जिसका मालिकाना हक मर्सडीज बेंज एजी के पास भी है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी रेंज 2.70 करोड़ से 3.40 करोड़ के बीच है. ये एक लग्जरी कार है और अलग-अलग रंग में आती है. जो कार नयनतारा ने ली है वो कोकाकोला कलर की नजर आ रही है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी नई-नवेली कार का सिर्फ लोगो ही शेयर किया है और कार का पूरा व्यू नजर नहीं आ रहा.

गिफ्ट में मिली कार

नयनतारा के पेंडिग बर्थडे गिफ्ट में विग्नेश ने उन्हें लग्जीरियस मर्सिडीज मेबैक कार गिफ्ट की है. ब्लैक कलर की इस लग्जीरियस गाड़ी की कीमत करोड़ों में है. इसका का बेस प्राइस 2.69 करोड़ से है और टॉप एंड कार की कीमत 3.40 करोड़ रुपए है. नयनतारा ने अपनी इस न्यू ब्रांड कार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

नयनतारा ने पति पर लुटाया प्यार

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाड़ी के लोगो को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘घर में आपका स्वागत है ब्यूटी… wikkiofficial मेरे प्यारे पति, सबसे प्यारे जन्मदिन के तोहफे के लिए शुक्रिया, लव यू.’

जवान फिल्म से हुईं पॉपुलर

नयनतारा की बात करें तो उन्होंने विग्नेश शिवन से साल 2022 में शादी की थी. विग्नेश साउथ फिल्मों के डायरेक्टर हैं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्ट्रेस की बात करें तो जवान फिल्म के बाद अब उनकी पॉपुलैरिटी और डिमांड बढ़ गई है. एक्ट्रेस के पास इस समय 3 फिल्में हैं. वे अन्नपुराणी, टेस्ट और मन्ननघाटी सिन्स 1960 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है

सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने नयनतारा-विग्नेश

बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी की थी. इसी साल अक्टूबर में कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों का वेलकम किया. उनके बेटों का नाम उइर रुद्रोनिल एन शिवान और उलग धैवाग एन शिवान है. हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में थी. इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ‘जवान’ में नयनतारा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं और उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही.

इन फिल्मों में आएंगी नजर

नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वे तमिल नाटक ‘अन्नपूर्णानी -द गॉडेस ऑफ फूड’ में नजर आने वाली हैं. इसे नवोदित नीलेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. इसमें जय भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि जय और नयनतारा एटली की 2013 की फिल्म राजा रानी में भी एक साथ नजर आ चुके हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा ने शाहरुख खान के अपोजिट जवान से हिंदी डेब्यू किया। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसने छप्पड़फाड़ कमाई की। अब एक्ट्रेस की Annapo

Back to top button