Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

NMACC: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर शामिल हुए सितारे,आर्यन सलमान दिखा जलवा

मुंबई – नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर शुक्रवार को मुंबई में ओपेन किया गया. इसमें मुकेश अंबानी का पूरा परिवार एक साथ नजर आया.एनएमएसीसी में भारत और दुनिया भर के दर्शक संगीत, रंगमंच, ललित कला और शिल्प के क्षेत्र में भारत की प्रमुख प्रस्तुतियां देख सकेंगे. यह केंद्र भारत के सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और कला के क्षेत्र में भारत और दुनिया को एकसाथ जोड़ेगा.

पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात से वाकिफ है कि भाईजान और किंग खान की दोस्ती कितनी गहरी है.दोनों को अक्सर किसी न किसी इवेंट में स्पॉट किया ही जाता है. दोनों का आपसी रिश्ता जग जाहिर है.बीती रात अंबानी के इस इवेंट में सल्लू भाई शाहरुख के परिवार से टकराए और कई तस्वीरें भी खिंचवाईं,फैंस को सलमान और शाहरुख की दोस्ती का एक बार फिर प्रमाण देखने को मिला, जब शाहरुख के बेटे आर्यन खान और सलमान के बीच एक गहरा बॉन्ड शेयर करते नजर आए.

निक-प्रियंका की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है. दोनों की बीच की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में भारत लौटीं प्रियंका चोपड़ा को अंबानी कल्चरल इवेंट में स्पॉट किया गया. पति के हाथों में हाथ डाले प्रियंका ने जमकर पोज दिए. गोल्डन गाउन में देसी गर्ल ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. प्रियंका ने Beige Color का ग्लिटरी गाउन पहना हुआ था. हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और कानों में डायमंड ईयररिंग्स पीसी की खूबसूरती में चारचांद लगा रहे हैं.

Back to top button