x
मनोरंजन

तैमूर की खातिर इंडिया छोड़ इस देश में सेटल होंगे सैफ अली खान,एक्‍टर नहीं बनना चाहता बेटा तैमूर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्मी सितारे अपने बच्चों को कैमरे से दूर रखना पसंद करते हैं। वे नहीं चाहते कि उनके बच्चे को बेवजह वो लाइमलाइट मिले जिसकी उन्हें इस उम्र में कोई जरूरत नहीं। सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्मी कलाकारों के बच्चों को ऑडियंस से मिलने वाले अटेंशन पर बातें की हैं। दरअसल उनके बच्चों तैमूर और जेह को लेकर भी खूब चर्चा रहती है और अपने बच्चों को मिलने वाले इसी अटेंशन पर इन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है।

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

सैफ ने कहा- उनका इंटेंशन नहीं होता कि उनके बच्चों को लाइमलाइट मिले

सैफ अली खान ने अपने बच्चों तैमूर और जेह को कैमरे पर मिलने वाले अटेंशन पर भी बातें की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके हर मूव पर पपाराजी की नजर होती है और फिर तैमूर के ताइक्वांडो प्रैक्टिस की तस्वीरें कैप्चर होती हैं और फिर ये इंटरनेट पर फैल जाता है। सैफ ने इस अटेंशन के पीछे सोर्स और इसकी जरूरत को लेकर सवाल उठाया और कहा कि ये उनका इंटेंशन नहीं होता कि उनके बच्चों को लाइमलाइट मिले। उन्होंने हंसते हुए कहा कि चूंकि वो तो जन्म से ही किसी स्टार के बच्चे हैं, लेकिन उन्हें स्टार किड वाले स्टेटस के असली शेप मेंप्रेस, फोटोग्राफर्स और ऑडियंस ढालती है।’

सैफ अली खान-करीना कपूर

करीना कपूर और सैफ अली खान इस इंटरव्यू के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। सैफ अली खान साउथ की फिल्म ‘देवरा’ में धांसू रोल में नजर आएंगे। तो वहीं करीना कपूर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान के इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

करीना बोलीं- इन बच्चों को स्टारकिड तो लोग बनाते हैं

करीना ने कहा कि आज सोशल मीडिया का दौर है और ऐसे में स्टार जैसा कुछ ज्यादा मैटर नहीं करता। उन्होंने ये भी कहा कि लोग बहुत एक्साइटेड होते हैं, तस्वीरें देखते हैं, आपके 40 मिलियन फॉलोवर्स हैं, आपको 30 हजार लाइक्स मिल गए तो इन सबका मतलब ये नहीं होता है कि आप स्टार हैं। करीना ने कहा- आपको ये साबित करना पड़ता है और ये आपके काम से दिखनी चाहिए कि आप स्टार हैं। उन्होंने कहा- इन बच्चों को स्टारकिड तो लोग बनाते हैं।

Back to top button