Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इंडिया में पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार Kili Paul पर हुआ जानलेवा हमला

मुंबई – इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर बॉलीवुड गानों पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ईस्ट अफ्रीकी देश तंजानिया (Tanzania) के रहने वाले किली पॉल ने भारत का राष्ट्रगान गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का दिल जीत लिया था. अब किली पॉल पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे और चाकू से जानलेवा हमला किया है, जिससे उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं. किली की किस्मत अच्छी रही कि वो गुंडों से अपनी जान बचाने में कामयब रहे, फिलहाल वो अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी खुद किली पॉल ने इंस्टाग्राम में नोट शेयर कर दी है. सोशल मीडिया पर उनकी एक घायल तस्वीर भी शेयर की गई है. किली ने बताया कि कुछ लोगों ने उन पर धारदार चाकू से हमला किया है. अपनी पोस्ट में किली ने लिखा, ‘मेरे ऊपर पांच लोगों ने हमला किया, खुद को बचाने के दौरान मेरे दाहिने हाथ का अंगूठा घायल हो गया है. मुझे पांच टांके लगे हैं. लाठी-डंडों से मुझे पीटा गया. लेकिन भगवान का शुक्र है कि दो लोगों को पीटने के बाद मैंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. मेरे लिए दुआ करे, ये भयानक मंजर था.’

बता दें कि किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल के वीडियोज को भारत में खूब पसंद किया जाता है. बॉलीवुड गाने हो या फिल्मी डायलॉग, सभी पर लिप सिंकिंग का वीडियो बनाकर किली ने भारत में खूब नाम कमाया. उनकी पॉपुलैरिटी देखते हुए भारत सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया था. भारत में किली और नीमा की चर्चा इतनी होने लगी कि खुद पीएम मोदी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. तंजानिया स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत बिनाया प्रधान ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा था कि किली पॉल ने लाखों भारतीयों का दिल जीता है.

Back to top button