Close
मनोरंजन

KBC 15 : अमिताभ बच्चन KBC ख़तम होने से रो पड़े,आखिर बार दर्शको कहा शुभ रात्रि

मुंबई – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सीजन खत्म हो गया है। शो का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया। शो के लास्ट एपिसोड में बॉलीवुड की क्वींस का जलवा देखने को मिला। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो पर शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन पहुंची थीं। इस मौके पर सभी ने अपने लाइफ के किस्सों को फैंस के साथ शेयर किया और जब बारी शो खत्म करने की आई, अमिताभ बच्चन की आंखे भर आईं और वह रो पड़े।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 की धमाकेदार शुरूआत

18 अप्रैल 2023 को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 की धमाकेदार शुरूआत हुई. अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठकर लोगों से सवाल किए और उन्हें लखपति से करोड़पति तक बनाया. ‘केबीसी’ में हर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती-मजाक करते और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी और करियर के मजेदार किस्से कहानियां भी शेयर की, लेकिन विदाई की भारी आई, तो आंसूओं को रोक नहीं पाए.

अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे

अमिताभ भावुक हो गए और बोले, ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे…न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि, शुभरात्रि।’ इतना कहते हुए अमिताभ का गला रूंध जाता है और आंखें भर आती हैं।

अमिताभ बच्चन का मस्ती मजाक

जब भी कोई शो शुरू होता है तो वो एक दिन खत्म जरूर होता है। इस बात को अमिताभ बच्चन भी जानते थे कि एक दिन यह सीजन भी खत्म हो जाएगा, लेकिन कंटेस्टेंट्स और दर्शकों की खुशियों के आगे बिग बी इस बात भूल गए। यह बात उन्होंने शो में भी कानुल की थी। अमिताभ बच्चन KBC में हर कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते हैं और अपने कई मजेदार किस्से भी शेयर करते हैं। बिग बी हर एपिसोड में सबको खूब हंसाते थे, पर जब ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ से विदाई लेने की बारी आई, तो वह अपनी भावनाओं पर काबू न पा सके और इमोशनल हो गए।

Back to top button