Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

भाईजान Sunny Leone को देखकर हुए बेकाबू, कर दी ऐसी हरकत की….

मुंबई – सलमान खान भी सनी लियोन के साथ पूरी तरीके से फ्लर्ट करने के मूड में नजर आ रहे थे यही नहीं बल्कि सनी लियोन को देख सलमान खान बीमार तक हो गए थे जिसका इलाज खुद सनी लियोन नहीं किया था दरअसल सलमान खान ने सनी लियोन से कहा कि उन्हें लवेरिया हो गया है वहीं शो केक मेकर्स ने इस एपिसोड का अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया था जिसमें सनी लियोन सलमान खान से पूछती हुई दिखाई देती है कि आपकी बीमारी क्या है? तो यह सुनकर भी बोलते हैं कि मुझे अभी आपसे प्यार हो गया है इसे लवेरिया कहते हैं!

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान की ऐसी बातों को सुनकर सनी लियोन अपने दिल पर हाथ रख कर उनकी तरफ देखते हुए बोलते हैं कि सलमान सलमान यह देखो मुझे भी हो गया तो वही सनी लियोन का यह अंदाज देखकर सलमान खान उनको गले से लगा लेते हैं और इसी एपिसोड में सुरभि चंदना शरद मल्होत्रा और मोनालिसा भी बतौर गेस्ट के रुप में पहुंची!

Back to top button