Close
मनोरंजन

Naagin 7 में नाग के अवतार में नजर आएगा ये एक्टर

मुंबई – एकता कपूर का सुपरनैचुरल पावर से भरा टीवी सीरियल ‘नागिन’ भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है और इन दिनों इस सीरियल का छठां सीजन चल रहा है। इसमें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लीड रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन एकता कपूर अपने इस शो के सातवें सीजन का ऐलान कर चुकी हैं और अब इसके लिए कास्टिंग भी तेज हो गई। इसी बीच अब खबर आई है कि नागिन 7 के लिए एकता कपूर (Kapoor) ने अपने नाग को चुन लिया है।

इस शो के नए सीजन के लिए फ्रेश चेहरों की खोज में हैं, जिनमें से नए सीजन के नाग को लेकर उनकी तलाश पूरी हो गई है। ‘नागिन 7’ में टीवी के जाने माने अभिनेता गुलतेशम नजर आएंगे। एक्टर इससे पहले पॉपुलर शोज ‘मैडम सर’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि गुलतेशम ‘नागिन 6’ में एक अच्छे नाग के रूप में दिखाई देंगे, लेकिन अब एकता उन्हें नए सीजन में लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी में यह रोल निभाने वाली अभिनेत्री काफी खास होती है। अब तक नागिन के किरदार में मौनी रॉय, सुरभि चंदना, निया शर्मा, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, अनिता हस्सनंदनी समेत कई हसीनाएं नजर आ चुकी हैं और अब हर किसी को जानना है कि नागिन 7 में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। बीते दिनों दावा किया जा रहा था कि बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी में से कोई एक नागिन बन सकती हैं।

Back to top button