Close
मनोरंजन

Shabana Azmi को Kiss करने पर ट्रॉल्स को धर्मेंद्र का जवाब,मजा आ गया

मुंबई – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने अपने लिप-लॉक से दर्शकों को चौंका दिया है. फिल्म में शबाना ने धर्मेंद्र की लंबे समय से खोई हुई गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई है जो कई सालों बाद उनके साथ फिर से मिलती है. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और शबाना के बीच का किसिंग सीन काफी चर्चा में बना हुआ है.

हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई। वहीं इस दौरान जब धर्मेंद्र (Dharmendra) से शबाना आजमी संग उनके किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, “बहुत मजा आया।” एक्टर ने बताया, “मुझे बहुत से लोगों के मैसेज आ रहे हैं, मैंने उनसे कहा ये तो मेरे दाएं हाथ का काम है कुछ बाएं हाथ से करवाना हो तो वो भी करवा लो।” इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि इस सीन को करने में मुझे बहुत मजा आया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धर्मेंद्र की बात सुनकर हर कोई ठहाके मार-मारकर हंसने लगा।

धर्मेंद्र और शबाना पहले भी अपने दौर की एक फिल्म में रोमांस कर चुके हैं। 1977 में आई बासु चटर्जी की फिल्म स्वामी में शबाना आजमी और गिरीश कर्नाड लीड रोल्स में थे. इस फिल्म का निर्माण हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती ने किया था, जिसमें धर्मेंद्र कैमियो रोल में थे. दोनों 1977 की खेल खिलाड़ी और 1988 की मर्दों वाली बात में भी एक साथ दिख चुके हैं।

Back to top button