Close
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : KKR ने भी लॉन्च की नई जर्सी, जानिए खासियत

नई दिल्ली – पिछली बार की उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. होली के दिन शुक्रवार को नए नवेले कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की जर्सी लॉन्च की. आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने भारी भरकम रकम में अपने साथ जोड़ा है. केकेआरफ्रेंचाइजी ने एक लाइव प्रोग्राम के दौरान अपनी नई जर्सी का अनावरण किया. इस प्रोग्राम में श्रेयस अय्यर नई जर्सी पहनर आए थे. नई जर्सी पर्पल और गोल्डन रंग की है. इस प्रोग्राम में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर भी मौजूद थे. श्रेयस ने लाइव प्रोग्राम में होली भी खेली. इस दौरान मैसूर, श्रेयस और प्रोग्राम के एंकर ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की एक दूसरे को बधाई भी दी.

KKR TEAM – आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नीतिश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्शन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रासिख डार, बाबाद इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, टिम साउदी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव और अमन खान.

Back to top button