x
खेलवर्ल्ड कप 2023

विराट कोहली के जन्मदिन पर बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने किया अनोखा आयोजन -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपना 8वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेलना है. ये मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा और इस दिन विराट कोहली का जन्मदिन भी है. ऐसे में कोहली के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने खास इंतजाम किए हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के करीब सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. ऐसे में मुकाबले के दौरान स्टेडियम में करीब 70 हजार दर्शकों के मौजूद रहने की संभावना है. ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ ने सभी दर्शकों को मुफ्त में विराट कोहली का मुखौटा बांटने की तैयारी की है.

जानिए कोहली के जन्मदिन पर क्या क्या-होगा?

विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केक काटा जाएगा. इसके अलावा 70 हजार दर्शक विराट का मास्क पहने होंगे. वहीं ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा और साथ ही भारी तादाद में पटाखे फोड़े जाएंगे.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन बर्थडे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, “हम चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स में हर प्रशंसक विराट कोहली का मास्क पहने हुए आए. हम 5 नवंबर को उनके जन्मदिन पर लगभग 70,000 कोहली मास्क वितरित करने की योजना बना रहे हैं.”बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विराट कोहली के बर्थडे को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

दर्शकों को मास्क बांटेंगे

रिपोर्ट के अनुसार, CAB ने ईडन गार्डन स्टेडियम में कोहली के जन्मदिन के लिए एक विशेष उत्सव की योजना बनाई है। CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि उनके पास इस अवसर के लिए योजनाएं हैं। CAB कोहली को कुछ खास तोहफा देगा और उनकी योजना दर्शकों को करीब 70,000 कोहली के चेहरे वाले मास्क बांटने की है। इस अवसर पर एक विशेष लेजर शो भी होगा। साथ ही कोहली केक भी काटेंगे। क्रिकेट संघ ने नवंबर 2013 में जब सचिन तेंदुलकर ने अपना 199 वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इसी तरह का आयोजन किया था.

विश्व कप टीम इंडिया ने लगाया है जीत सिक्सर

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने प्रचंड फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीत का सिक्सर लगा चुकी है और लगभग सेमीफाइनल अपनी जगह को बना लिया है। ऐसे में अब बाकी के बचे हुए मुकाबले में उम्मीद है कि वह दमदार प्रदर्शन करेगी। खास तौर से विराट कोहली के ये लिए यह विश्व कप काफी शानदार रहा है।

कोहली को खास गिफ्ट देना चाहेगी टीम इंडिया

जैसा कि कोहली के बर्थडे पर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. ऐसे में भारतीय टीम अपने पूर्व कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी. टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. अब तक भारतीय टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, रोहित शर्मा की टीम ने सभी मैचों में विपक्षी टीमों के हराया है.

आतिशबाजी शो भी होगा

स्नेहाशीष ने कहा, “हमने विराट के लिए केक का ऑर्डर दिया है। इसका डिजाइन कुछ ऐसा होगा जिसे हर कोई विराट के जैसा ही दिखेगा। मैं अभी तस्वीरें साझा नहीं कर रहा हूं। इसके अलावा हम विराट और दर्शकों के लिए पारी के मध्य अंतराल के दौरान एक आतिशबाजी शो करने की योजना बना रहे हैं। यह उनका जन्मदिन मनाने का हमारा तरीका होगा। हमें पूरा यकीन है कि मैदान पूरा भरा रहेगा।”

2023 विश्व कप में आग उगल रहा है किंग कोहली का बल्ला

कोहली का बल्ला टूर्नामेंट में जमकर चल रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शतक भी लगाया था। वनडे में उन्होंने 48 शतक पूरे कर लिए हैं। वहीं उम्मीद है कि वह अगले कुछ मैचों में सचिन के शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं. अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि विराट कोहली अपने बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी जरूर खेलेंगे.

Back to top button