x
बिजनेस

RBI MPC Meeting: RBI MPC बैठक का शेड्यूल हुआ जारी,कब-कब होगा रेपो रेट पर फैसला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वित्त वर्ष 2024-25 शुरू होने वाला है. पहले महीने अप्रैल में ही केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होने वाली है. RBI MPC अप्रैल में 3 से 5 अप्रैल को मिलने वाला है. आरबीआई की मौद्रिक समिति हर दो महीने पर मिलती है और देश की मौद्रिक नीति पर फैसला लेती है. ऐसे में साल में छह बैठकें होती हैं. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने FY2024-25 के लिए MPC Meetings का शेड्यूल जारी कर दिया है.

RBI MPC की पहली बैठक 3-5 अप्रैल तक चलेगी.
RBI MPC की दूसरी बैठक 5-7 जून को होगी.
तीसरी RBI MPC की बैठक 6-8 अगस्त को होगी.
RBI MPC 7-9 अक्टूबर को चौथी बैठक करेगी.
पांचवीं 4-6 दिसंबर 2024 और छठी 5-7 फरवरी 2025 को होगी.सके पहले RBI MPC ने फरवरी में बैठक की थी, जिसमें लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा गया था. MPC के 6 में से 5 सदस्य दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं थे.

एमपीसी में 6 सदस्यों का एक पैनल है जिसमें तीन सदस्य आरबीआई से होते और तीन अन्य स्वतंत्र सदस्य भारत सरकार द्वारा तय किए जाते है.आरबीआई के तीन अधिकारियों में एक गवर्नर, एक डिप्टी गवर्नर और एक अन्य अधिकारी शामिल होता है.MPC की बैठक साल में 4-6 बार होती है. MPC में ब्याज दरों पर सर्वसम्मति से फैसला लिया जाता है.अगर ‘हां’ या ‘न’ को लेकर बराबर का मत आता है तो आरबीआई गवर्नर को आखिरी मत देने का अधिकार होता है. अगर आसान शब्दों में कहें तो ब्याज दरें बढ़ाने के पक्ष में 3 और नहीं बढ़ाने के पक्ष में 3 मत आते है तब गवर्नर के मत से अंतिम फैसला होता है.

Back to top button