Close
खेल

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को 2 बार सिर पर लगी गेंद,टीम इंडिया का स्टार घायल

नई दिल्ली – भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच (IND vs SA) में चोटिल हो गए. उन्हें बल्लेबाजी करते हुए एक नहीं, बल्कि दो बार गेंद लगी. हालांकि वह फिर भी क्रीज पर टिके रहे. आखिरकार कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.

चोटिल हुआ टीम इंडिया का स्टार

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के दौरान एक तेज बाउंसर पर चोट लगी. तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी की 142 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उपर की गेंद उनके हेल्मेट पर तेजी से टकराई. 43.3 ओवर में कोएत्जी ने खतरनाक बाउंसर डाली जो हेल्मेट से टकराते हुए शार्दुल को सिर के सामने लगी. बॉल लगने के बाद बल्लेबाज दर्द में नजर आया.

हाथ पर लगी रबाडा की बॉल

इसके बाद 47वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के हाथ पर गेंद लगी। कागिसो रबाडा की बैक ऑफ द लेंथ वाली तेजी से उठी और शार्दुल के बल्ले को छकाते हुए दाहने हाथ पर जाकर लगी। इसके बाद फिर फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। उन्होंने चोट पर आइसपैक लगाया। शार्दुल के चेहरे पर दर्द साफ दिख रहा था। उनके बाजुओं पर फिजियो ने टेप भी लगाया।

गेंद लगने के बाद खेल को थोड़ी देर रोक दिया

शार्दुल ठाकुर को तेज रफ्तार बाउंसर सिर पर लगी थी और आंखों के उपर लाल निशान भी नजर आ रहा था. गेंद लगने के साथ ही भारतीय टीम के फीजियो समझ गए थे कि शार्दुल मुश्किल में हैं. वो मैदान पर तुरंत ही भागकर पहुंचे उनको उचित उपचार दिया. तकरीबन 15 मिनट तक खेल रोके जाने के बाद शार्दुल ने नए हेल्मेट को पहनकर बल्लेबाजी दोबारा शुरू की.

Back to top button