Close
बिजनेस

बजट : क्या है लखपति दीदी योजना जिसमें 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फायदा -जाने

नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने अपना अंतरिम बजट आज पेश कर दिया है. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला केंद्रित योजनाओं का खूब जिक्र किया. इसी के साथ लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी का ऐलान भी कर दिया गया है. निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहले इस योजना का लाभ 2 करोड़ महिलाओं को दिया जाना था लेकिन अब इसमें 3 करोड़ महिलाओं को कवर किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है और इससे उनके जीवन में काफी बदलाव भी आया है. यही वजह है कि इस योजना को और आगे बढ़ाया जा रहा है.

लखपति दीदी स्कीम के जरिए मोदी सरकार का लक्ष्य गांवों में तीन करोड़ “लखपति दीदी” बनाना है. यह योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण के व्यापक मिशन के तौर पर शुरू की गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से अधिक कमा सकेंगी.लगभग 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण न केवल आय सृजन के नए रास्ते तैयार करेगा बल्कि महिलाओं को अत्याधुनिक कौशल से भी लैस करेगा. ड्रोन में सटीक खेती, फसल निगरानी और कीट नियंत्रण को सक्षम करके कृषि में क्रांति लाने की क्षमता है. योजना के तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने, प्लंबिंग समेत अन्य कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा.

लखपति दीदी के लाभ

  1. फाइनेंशियल नॉलेज से महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए कंप्रिहेंसिव फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स चलाए जाते हैं. जिनसे बजट, सेविंग, इन्वेस्टमेंट जैसी चीजों की जानकारी दी जाती हैं.
  2. योजना में महिलाओं को सेविंग्स के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और इसके लिए उन्हें इंसेटिव्स मिलती है.
  3. लखपति दीदी स्कीम में महिलाओं को माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं दी जाती है, जिससे उन्हें स्मॉल लोन मिलते हैं.
  4. इस स्कीम में स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग पर फोकस दिया जाता है. आंत्रप्रेन्योर बनने वाली महिलाओं को बिजनेस स्टार्ट करने गाइड किया जाता है.
  5. महिलाओं को इस योजना में फाइनेंशियल सुरक्षा भी दी जाती है. इसके लिए किफायती बीमा कवरेज दिया जाता है. इससे उनकी फैमिली की सुरक्षा भी बढ़ती है.
  6. लखपति दीदी योजना में महिलाओं को पेमेंट के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाओं, मोबाइल वॉलेट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने पप्रोत्साहित किया जाता है.
  7. इस योजना में कई तरह के इंपॉवरमेंट प्रोग्राम्स भी चलाए जाते हैं, जिससे महिलाएं कान्फिडेंस बनती हैं.

Back to top button