Close
भारतराजनीति

BJP सांसद का विवादित बयान,BJP को वोट दें; नहीं तो नरक में जाएंगे -वीडियो वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी के सांसद अरविंद धर्मपुरी उर्फ एडी एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में आ गए हैं। इस वीडियो में अरविंद धर्मपुरी यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी यदि लोग बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे तो वे नरक में जायेंगे। इस वीडियो में बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के विजय संकल्प यात्रा के संबोधन का है। एक जनसभा में वह कह रहे हैं कि जो हाथ आपको खिला रहा हो, उसे मत काटिए। अरविंद धर्मपुरी ने अपने इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। इसमें वह तमाम योजनाओं का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं आप सभी पीएम मोदी को वोट दीजिए तो आपको जन्नत मिलेगी।

भाजपा सांसद ने क्या कहा?

तेलंगाना के निजामाबाद में एक सार्वजनिक सबा में संबोधन के दौरान धर्मपुरी अरविंद ने कहा, “मुफ्त भोजन, मुफ्त गैस, अच्छे स्कूल, किसी भी स्वास्थ्य समस्या के बाद वह (मोदी) आपका इलाज कर रहे हैं। शादी मुबारक का लाभ दे रहे हैं। साथ ही नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक हटाकर आपको आत्मसम्मान दिया है। इन सबके बाद भी अगर आप कांग्रेस या बीआरएस को वोट देंगे तो भगवान आपको स्वर्ग नहीं बल्कि नर्क में भेजेंगे।”

भाजपा सांसद का वीडियो वायरल

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि तुम स्वर्ग में नहीं जाओगे। मैं कह रहा हूं कि तुम नरक में जाओगे। उस हाथ को मत काटो, जो तुम्हें खाना खिलाता है। भाजपा सांसद के वीडियो वायरल होने के बाद उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई और न ही समाचार एजेंसी का उनके साथ संपर्क हो सका।निजामाबाद सांसद ने अपनी पार्टी भाजपा की ओर इशारा करते हुए सभा से अपील की कि यदि वह स्वर्ग जाना चाहते हैं, तो उन्हें उन लोगों का समर्थन करना चाहिए और वोट देना चाहिए, जो देश की सेवा कर रहे हैं। नहीं तो भगवान तुम लोगों को माफ नहीं करेगा।

कौन हैं अरविंद धर्मपुरी?

25 अगस्त, 1976 को जन्में अरविंद धर्मपुरी (47) 2019 में लोकसभा चुने गए थे। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को हराया था। धर्मपुरी 70 हजार से अधिक वोटों से जीतकर सांसद बने थे। राजनीति में आने से पहले अरविंद धर्मपुरी क्रिकेटर थे। वह हैदराबाद की तरफ रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाज के तौर अपनी पहचान बनाने वाल अरविंद धर्मपुरी पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनावों में भी लड़े थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह विधानसभा चुनावों काेरातला से लड़े थे। यहां पर बीआरएस के प्रत्याशी के संजय को जीत मिली थी। अरविंद धर्मपुरी 10 हजार से अधिक मतों से हारे थे।

Back to top button