Close
खेल

विराट कोहली को सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने भेजा मैसेज ,कही ये खास बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने हाल ही में बीसीसीआई टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत का खुलासा. इस वीडियो में कोहली ने ये भी कहा कि अगर उन्हें कभी मौका मिले तो वो नोवाक के साथ क्रिकेट या टेनिस जरूर खेलना चाहेंगे. अब 24 ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज को जवाब भेजा है.

विराट कोहली को टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने भेजा खास मैसेज

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 शुरू होने से ठीक पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला था। यह दोनों टेनिस कोर्ट में भी आमने-सामने हुए थे। इसके बाद जोकोविच से क्रिकेट से जुड़े कई सवाल जवाब हुए थे। यहां उन्होंने कोहली का नाम भी लिया था। इसके बाद जब विराट से जोकोविच के बार में पूछा गया तो उन्होंने टेनिस खिलाड़ी से अपना कनेक्शन बताया था।पूर्व भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो में इस बारे में पूरी कहानी बताई थी. जोकोविच ने उस वीडियो को रीट्वीट कर कोहली को धन्यवाद दिया और उन्हें अपने साथ एक मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि ये मैच क्रिकेट का होगा या टेनिस का ये अभी तक साफ नहीं है.

विराट कोहली ने बताई जोकोविच के साथ पहले मैसेज की कहानी

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. जोकोविच ने कहा था कि पिछले कुछ सालों से उनकी मैसेज के जरिए कोहली से बातचीत हो रही है. अब कोहली ने जोकोविच को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. कोहली ने बताया कि जोकोविच से कभी मुलाकात तो नहीं हुई है. लेकिन जब भी मुलाकात होगी साथ में अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. कोहली ने जोकोविच के साथ पहले मैसेज को लेकर दिलचस्प बात शेयर की है.दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें जोकोविच और कोहली को लेकर जानकारी दिखाई गई है. जोकोविच ने कोहली को लेकर कहा था कि विराट कोहली और मैं पिछले काफी सालों से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन कभी मिलने का मौका नहीं मिला है. इसके जवाब में कोहली ने कहा, ”मैं नोवाक का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देख रहा था. मैंने मैसेज बटन को दबाया तो देखा कि उन्होंने खुद ही मुझे मैसेज किया है. मुझे यकीन नहीं हुआ. पहले मुझे लगा कि यह फेक अकाउंट है. मैंने उनके उपलब्धियों के लिए बधाई भी दी है. उन्होंने मेरे 50वें शतक के लिए बधाई दी थी.”

कोहली बोले- जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर किया था मैसेज

रविवार को होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने BCCI से कहा, ‘मैंने नोवाक से बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर मैसेज करना चाहा। लेकिन जब मैं मैसेज बॉक्स में गया तो देखा उन्होंने पहले ही मुझे मैसेज कर रखा था। उनका मैसेज बहुत टाइम से ओपन नहीं हुआ था। तब मैंने पहली बार अपना मैसेज बॉक्स ओपन किया।’जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में विराट ने कहा था, ” मेरी नोवाक जोकोविच से बातचीत हुई थी. एक बार जब मैं उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देख रहा था तो मैंने उनको मैसेज करनेका सोचा…मैं उन्हें बस हैलो कहना चाहता था. जब मैंने मैसेज देखा तो पाया कि उन्होंने पहले से ही मुझे मैसेज किया हुआ है. मैं अपने मैसेज कभी खुद नहीं खोलता. जब मैंने पहली बार अपने मैसेज खोले तो देखा कि उन्होंने मुझे मैसेज किया हुआ है. तब मैंने कहा कि पहले मैं देखता हूं कि कहीं ये फेक तो नहीं है. जब मैंने चैक किया तो ये उनका रिएल अकाउंट था. इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हुई.”

फेक आईडी होने का डर था

कोहली ने आगे बताया, ‘जब मैने जोकोविच का मैसेज देखा तो मुझे लगा ये फेक आईडी से किया गया है। लेकिन मैंने फिर से चेक किया तो पाया मैसेज असली अकाउंट से आया था। फिर हमारी बातें शुरू हो गईं। हम एक दूसरे को अचीवमेंट्स पर बधाई देने लगे।पिछले दिनों 50वीं वनडे सेंचुरी पर नोवाक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर मुझे बधाई दी थी। उन्होंने मुझे पर्सनल मैसेज कर भी बधाई दी। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, दुनिया के टॉप ग्लोबल एथलीट्स से बातें करना अच्छा लगता है। उनका टेनिस करियर शानदार है, फिटनेस के लिए उनकी मेहनत मुझे हमेशा ही इंस्पायर करती है।’बता दें कि कोहली इस समय इंदौर में हैं. यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. कोहली सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने निजी कारणों से ब्रेक लिया था. लेकिन अब मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. कोहली लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेलेंगे.

जोकोविच के साथ कॉफी पीना चाहते हैं कोहली

कोहली ने बताया कि वह जोकोविच के साथ भारत में कॉफी पीते हुए बातें करना चाहते हैं। उन्होंने जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में पार्टिसिपेट करने पर भी बधाई दी। ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रमोशनल इवेंट के दौरान जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट और टेनिस खेलते नजर आए थे।जोकोविच की क्रिकेट स्किल पर कोहली ने कहा, ‘मेरी टेनिस स्किल के मुकाबले जोकोविच की क्रिकेट टेक्निक कई बेहतर है। स्टीव ने उनकी सर्विस रिटर्न कर बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन मैंने कई टेनिस मैच लाइव देखे हैं और मैं जानता हूं वहां सर्विस कितनी ज्यादा तेज होती है। फिर भी उनके साथ टेनिस खेलना अच्छा रहेगा। मैं उन्हें सिर्फ बैट पकड़ना ही सीखा सकता हूं।’

जोकोविच ने की थी विराट की तारीफ

जोकोविच 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं और उनके नाम कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब है। साल 2024 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘विराट और मैं पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन बातें कर रहे हैं।’जोकोविच ने बताया था, ‘विराट और उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई लेकिन उनसे बातें करना मेरे लिए सम्मान की बात की है। उनका (विराट का) क्रिकेट करियर और अचीवमेंट्स शानदार हैं। मैं क्रिकेट में अच्छा नहीं हूं लेकिन मैंने इसे खेलना शुरू कर दिया है। मैं नहीं चाहता कि जब भारत जाऊं तो क्रिकेट स्किल्स के कारण शर्मिंदगी महसूस करूं।’टेनिस दिग्गज और भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार की ये दोस्ती वाकई में लाजवाब है, अब देखना होगा कि भविष्य में ये दो चैंपिंयन खिलाड़ियों टेनिस कोर्ट या क्रिकेट की पिच पर कब एक साथ नजर आते हैं.

Back to top button