Close
भारत

किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान

नई दिल्ली – कृषि कानूनों के विरोध में पिछले सात महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर धरना दे रहे हैं। वहीं बुधवार को यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार बीजेपी के कुछ नेता और कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर एक नेता का स्वागत करने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने हंगामा और पथराव शुरू कर दिया।

किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को काले झंडे में दिखाए। फिलहाल गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। हंगामें के दौरान कई गाड़ियां भी तोड़ी गई हैं। फिलहाल गाजीपुर बॉर्डर पर अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति अभी शांत करा दी गई है। हंमामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि दिल्ली के यूपी गेट जा रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे।

इस दौरान कुछ किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इसके बाद यहां विवाद हो गया। किसानों ने वाल्मीकि के काफीले की कई गांड़िया तोड़ दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button