Close
लाइफस्टाइल

14 साल की लड़की को अचानक पता चला 36 हफ्ते की प्रेग्नेंसी

मुंबई – ब्रिटेन से एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल वहां की रहने वाली एक महिला जो पहले से ही पांच बच्‍चों की मां हैं, उन्‍होंने खुलासा किया है कि कैसे वह ब्रिटेन की ‘सबसे कम उम्र की नानी’ बन गई थीं. केली हीले नाम की महिला की उम्र जब महज 30 साल थी, तब उनकी 14 साल की टीनेज बेटी स्‍काई साल्‍टर ने बेली को जन्‍म दिया. बेली की उम्र अब 3 साल हो चुकी है. उसका जन्‍म अगस्‍त 2018 में हुआ था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केली हेली ने बताया कि उन्‍होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह इतनी कम उम्र में नानी बन जाएंगी. उन्‍होंने बताया कि जब उन्‍हें पता चला कि उनकी 14 साल की बेटी मां बनने वाली है तो उन्‍होंने उसे पूरा सपोर्ट किया. केली ने कहा कि जब अचानक पता चला कि उनकी बेटी कई हफ्तों की प्रेग्नेंट है तो फिर गर्भनिरोधक और सुरक्षित सेक्‍स को लेकर चिल्‍लाने का कोई फायदा नहीं था. क्‍योंकि जो होना था, वो तो हो चुका था.

केली हेली ने आगे बताया, ‘मेरे दोस्‍त काफी खुश होते हैं कि मेरा पोता है.’ वहीं हेली ने ये भी बताया कि उनकी मां की उम्र 48 साल है. वह खुद भी इतनी उम्र में परनानी बनने को तैयार नहीं थीं. केली की बेटी स्‍काई अपनी सौतेली मां और पिता के साथ वेस्‍ट लंदन के क्राफोर्ड में रहती थीं. 2018 में स्‍काई को पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट हैं. इसके बाद आइसलवर्थ के वेस्‍ट मिडिलसेक्‍स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्‍टरों ने उनका अल्‍ट्रासाउंड किया. डॉक्‍टरों ने बताया कि वह 36 सप्‍ताह की प्रेग्‍नेंट हैं.

बाद में ये बात भी सामने आई है कि स्‍काई सेक्शुअली एक्टिव थीं. उन्‍होंने टेस्‍ट करवाने से पहले बचाव के तौर पर Contraceptive implant लगवाने के लिए अप्‍वाइंटमेंट लिया था. लेकिन स्‍काई डॉक्‍टरों की बात सुनकर हैरान रह गई, जब डॉक्‍टरों ने बताया कि वह अब्रॉर्शन नहीं करवा सकती हैं. क्‍योंकि प्रेग्‍नेंसी को बहुत ज्‍यादा समय बीत चुका था. स्‍काई कहती हैं कि ए‍कबारगी तो वह हैरान रह गई थीं. लेकिन जब उन्‍होंने अपने बेटे की हार्टबीट स्‍क्रीन पर देखी तो उनका दिल इमोशनल हो गया.

इससे पहले तीन बच्‍चों की मां गेमा स्किनर ब्रिटेन में सबसे उम्र की नानी मानी जाती रही हैं. उनकी उम्र 33 साल है. उनकी 17 साल की बेटी मैजी ने पिछले साल अक्‍टूबर में बच्ची को जन्‍म दिया था.

Back to top button