Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मीडिया के सामने Neetu Kapoor ने बहु Alia Bhatt को लेकर कही बड़ी बात – Video

मुंबई – अपने इकलौते बेट रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) खुशी के मारे फूले नहीं समा रहीं. हाल ही में नीतू कपूर रियलिटी शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी ने नीतू से बहू आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि एक्ट्रेस का जवाब सुनकर पैपराजी भी खुश हो गए.

नीतू कपूर जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो पहले पैपराजी से मिठाई कैसी लगी ये पूछा. इसके बाद पैपराजी ने नीतू कपूर से बहू आलिया भट्ट को लेकर झट से सवाल कर लिया. नीतू कपूर से पैपराजी ने पूछा- ‘कैसी है बहू आलिया?’ बिना देर लगाए नीतू कपूर ने जवाब दिया- ‘बहू, बढ़िया है. बहुत बढ़िया है.’ इसके बाद मुस्कुराने लगीं.

इसके बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस वीडियो में ग्रीन कलर का सूट पहने नजर आईं. इसके साथ ही छोटे से मैंचिंग ग्रीन कलर के इयररिंग्स भी पहने. वीडियो में एक्ट्रेस बेहद खुश और सुंदर दिख रही हैं. नीतू कपूर पहली बार किसी रियलिटी शो को जज कर रही हैं. ये शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ है. इसमें नीतू कपूर के साथ को-जज के रूप में नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी हैं. ये शो 23 अप्रैल से ऑन एयर हो गया है जिसे आप कलर्स चैनल पर देख सकते हैं.

शादी के बाद रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर संग एक विज्ञापन कर रहे हैं. इस विज्ञापन की सेट से तस्वीर लीक हो गई है. जिसमें नीतू और रणबीर के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली. बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि रणबीर कपूर, नीतू कपूर और ऋषि कपूर संग एक फिल्म में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का नाम ‘बेशर्म’ है.

Back to top button