x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘एनिमल’ ने 20 दिन में ‘गदर 2’ को छोड़ा पीछे ,कर डाली इतनी कमाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Animal Box Office Collection Day 20: शाहरुख खान की साल 2023 में तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है तो वहीं प्रभास की सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में अपना गदर मचाने को तैयार है. लेकिन रणबीर कपूर की एनिमल भी कमाई (Animal Collection) के मामले में किसी से पीछे नहीं रही है. सालार और डंकी की एडवांस बुकिंग के शोर में एनिमल की कमाई टस से मस नहीं हुई है और वीकडेज में अपनी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कायम रखी है. और 20 दिनों में फिल्मों की कमाई अपना नया रिकॉर्ड कायम करते हुए बरकरार है.

फिल्म का बजट 150 करोड़

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir kapoor fanpage 🔵 (@ranbir_kapoooor)

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 20वें दिन यानी मंगलवार को 5 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 528.69 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड 851.25 करोड़ पार हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 624.25 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म का बजट देखें तो यह 150 करोड़ बताया गया है.

एनिमल की 19 दिनों की कमाई

एनिमल के 19 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़ और 19वें दिन 5.5 करोड़ की कमाई एनिमल ने की है.

गदर 2 से आगे निकली ‘एनिमल’

सनी देओल की शानदार फिल्म ‘गदर 2’ ने इस साल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मूवी ने कमाई के मामले में भी जमकर गदर मचाया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ का लाइफटाइम नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 525 करोड़ रहा।लेकिन रिलीज के 20वें दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने गदर 2 की इस कुल कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार बुधवार को ‘एनिमल’ ने एक बार फिर से 5 करोड़ का कारोबार किया है और फिल्म का नेट टोटल बॉक्स ऑफिस 528 करोड़ हो गया है।

सबसे ज्यादा कमाई करने मे एनिमल तीसरे नंबर

फिल्म का ये कलेक्शन सभी भाषाओं में है, इसके साथ ही अब एनिमल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है।रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले 20 दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हर दिन ये मूवी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. दुनियाभर से इस फिल्म को भर-भरकर प्यार मिल रहा है.

850 करोड़ का कलेक्शन

देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ छाई हुई है. अब फिल्म के टोटल कलेक्शन की लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में ‘एनिमल’ का कलेक्शन 850 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. अब ये तेजी से 900 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है.

‘डंकी’ की रिलीज से पड़ेगा ‘एनिमल’ के कलेक्शन पर असर

21 दिसंबर कल से सुपरस्टार शाह रुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस मूवी को लेकर फैंस में काफी तगड़ा हाइप बना हुआ है।दुनियाभर में ‘एनिमल’ 851.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. ये पिछले 19 दिनों का आंकड़ा है. ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से ‘एनिमल’ कमाई करती रही, तो बहुत जल्द 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि डंकी की रिलीज के बाद ‘एनिमल’ की कमाई काफी प्रभावित हो सकती है। इस लिहाज से ‘एनिमल’ के सामने फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने की बड़ी चुनौती होगी।

स्टार कास्ट

भारत में कुछ दिन पहले ही ‘एनिमल’ 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. सैकनिल्क के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने अब तक 525.42 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब से लेकर आज तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ये मूवी रणबीर कपूर के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन चुकी है.एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.

Back to top button