Close
खेल

IPL 2023: खिलाड़ी से लेकर चीयरलीडर्स की कितनी है सैलरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया की सबसे अमीर फ्रैंचाइजी लीग में टीमें ऑक्शन में टीमें खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगाती हैं. टीमों के बीच बिडिंग वॉर का फायदा अक्सर प्लेयर को होता है. लगभग हर ऑक्शन में बिडिंग के नए रिकॉर्ड्स बनते हैं. आईपीएल 2023 में सैम करन 18.50 करोड़ की बोली के साथ ही IPL ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बन गए. मगर, क्या आपको पता है कि आईपीएल की सबसे कम सैलरी कितनी होती है?

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्‍शन की प्रक्रिया शुरू

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्‍शन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आगामी आईपीएल को लेकर प्‍लेयर्स की नीलामी का मंच सजेगा. इससे पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है कि किस खिलाड़ी पर धनवर्षा होने वाली है और कौन से खिलाड़ी नीलामी के बाद मायूस होकर खाली हाथ वापस लौटेंगे. सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए रिसर्च पूरी कर चुके हैं. आईपीएल के दौरान प्‍लेयर्स पर तो नोटों की बारिश होती है लेकिन कभी सोचा है कि कि प्रत्‍येक आईपीएल मैच के लिए अंपायर्स को कितनी सैलरी मिलती है.

आईपीएल अंपायर्स को मिलती है कितनी सैलरी?

आईपीएल के दौरान केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर्स भी मालामाल होते हैं. बीसीसीआई मैदान पर निष्‍पक्ष मैच का संचालन कराने के लिए अंपायर्स की जेब भी अच्‍छे से गर्म करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंपायर्स की सैलरी को दो वर्गों में बांटा गया है. पहले वर्ग में आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर आते है, जिन्‍हें प्रत्‍येक आईपीएल मैच में अंपायरिंग करने के लिए 1.98 लाख रुपये की राशि दी जाती है. दूसरी श्रेणी में डेवलपमेंट अंपायर आते हैं. इस श्रेणी में अंपायर्स को प्रत्‍येक मैच के लिए 59 हजार रुपये की राशि दी जाती है.मैच फीस के अलावा अंपायर्स को स्‍पॉन्‍सरशिप का लाभ भी मिलता है. बीसीसीआई इन अंपायर्स को मैच के दौरान अपने कपड़ों पर स्‍पॉन्‍सर्स के एड चलाने के लिए 7.33 लाख रुपये की एकमुश्‍त राशि का भुगतान भी करता है.

स्पॉन्सरशिप और मर्चेंडाइज की बिक्री

आईपीएल के साथ ऐसा नहीं है। इस सीजन से प्रत्येक 10 फ्रेंचाइजियों को सालाना करीब 487 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही करीब 50 करोड़ स्पॉन्सरशिप और मर्चेंडाइज की बिक्री से मिलने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी इससे ज्यादा भी कमा लेती हैं। औसतन फ्रेंचाइजी हर सीजन में 550 करोड़ रुपये कमाती है।

सैलरी के अलावा कैसे कमाई करते हैं प्लेयर्स?

IPL में खिलाड़ियों की कमाई का जरिया सिर्फ सैलरी ही नहीं है बल्कि उन्हें विज्ञापन भी मिलते हैं, जिससे वह मोटी कमाई करते हैं. आपने अक्सर टूर्नामेंट के दौरान देखा होगा कि यंगस्टर्स से लेकर सीनियर प्लेयर तक सभी एडवरटाइजमेंट करते हैं. बताते चलें, आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को यूएई के कोका-कोला एरिना में होगा. इसके लिए 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, मगर ज्यादा से ज्यादा 77 प्लेयर ही खरीदे जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऑक्शन में जाने से पहले सभी 10 टीमों को 5-5 लाख रुपये एक्स्ट्रा दिए जाएंगे, ताकि टीमें और खुलकर खरीददारी कर सकें और अपनी कमजोरियों को दूर कर स्क्वाड को मजबूत बन सकें.

चीयरलीडर्स की सैलरी

आईपीएल की टीमें हर मैच के हिसाब से अपनी चीयरलीडर्स को 10 से 25 हजार रुपये के बीच सैलरी देती है. कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा सैलरी देती है. केकेआर चीयरलीडर्स को हर मैच के 24 हजार 574 रुपये देती है.आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदरागबाद, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की चीयरलीडर्स की सैलरी केकेआर के मुकाबले काफी कम है. आईपीएल की चीयरलीडर्स ज्यादातर यूक्रेन, रूस, नॉवे, बेल्जियम की हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कई चीयरलीडर्स का प्रोफेशन अलग है और आईपीएल के दौरान वो सिर्फ पार्ट टाइम जॉब करती हैं.

Back to top button