Close
मनोरंजन

उर्फी जावेद ने यूट्यूबर अरमान मलिक के न्यू बॉर्न बेबीज के लिए भिजवाए गिफ्ट

मुंबई – जाना-माना नाम अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहता है। उनके डेली लाइफ पर बेस्ड व्लॉग्स को काफी पसंद किया जाता है। पिछले महीने ही अरमान के परिवार में तीन नन्हे मेहमान आए. अरमान के बच्चों के लिए सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Uorfi Javed) शुभकामनाएं भेजी हैं।

पायल मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बच्चे होनों की खुशी में उनके कई सारे तोहफे भिजवाए हैं। इस वीडियो में पायल कह रही हैं, “मैं सोफे पर बैठी तो तभी हमारे घर की बेल बजी। सामने एक आदमी हाथ में कुछ तोहफे लिए खड़ा था, मैंने पूछा कि ये किसने भेजा है तो उन्होंने मुझे एक लेटर दिया।” उर्फी जावेद द्वारा अरमान मलिक के परिवार के लिए भेजे गए इस लेटर में लिखा था, “डियर कृतिका (Kritika Malik) और पायल, आपको आपके खूबसूरत बच्चों के लिए बहुत-बहुत बधाई! भगवान आपको और आपके बच्चों को खूब अच्छी सेहत और शोहरत दे।” इसके साथ ही पायल ने यह भी बताया कि उनकी उर्फी जावेद से काफी लंबे समय से बात चल रही थी और उर्फी उन्हें बहुत प्यार करती हैं।

उर्फी जावेद छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जो आज कल अपने लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। उर्फी को उनके बोल्ड और अजीबोगरीब आउटफिट के लिए। जाना जाता है।

Back to top button