Close
मनोरंजन

फिल्म GOAT में डबल रोल में नजर आएंगे थलापति विजय,साथ धमाल मचाएंगे ये सुपरस्टार

मुंबई – थलापति विजय की जिस फिल्म का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.मेकर्स ने ‘थलापति 68’ की पहली झलक जारी कर दी है, जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए हैं.इस नई फिल्म में थलापति विजय का डबल धमाका होगा.यानी वह इस बार डबल रोल में नजर आएंगे. मेकर्स ने 31 दिसंबर को Thalapathy 68 का फर्स्ट लुक रिलीज किया था.

थलापति विजय ने लियो से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तलपति विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी फिल्म की रिलीज पर जोर-शोर से जश्न मनाते हैं. तलपति विजय अपने करियर में अब तक 67 फिल्में कर चुके हैं, जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बड़े पर्दे पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पिछले साल तलपति विजय ने फिल्म लियो से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. उनकी फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की. अब तलपति विजय की 68वीं फिल्म की घोषणा हो चुकी है.लियो स्टार विजय की 68वीं फिल्म का नाम “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” है, निर्माताओं ने घोषणा की है. आगामी तमिल फिल्म वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित और एजीएस एंटरटेनमेंट की अर्चना कल्पथी द्वारा निर्मित है. विजय ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने एक्स पेज पर शीर्षक घोषणा साझा की. “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” के पोस्टर पर टैगलाइन में लिखा है: “प्रकाश अंधेरे को भस्म कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं खा सकता.”

पिता और बेटे के रिश्ते पर होगी आधारित

थलापति विजय की यह फिल्म घोषणा के बाद से ही चर्चा में हैं। वहीं, फिल्म के टाइटल और पोस्टर रिलीज के बाद फैंस इसे लेकर और उत्साहित हो गए हैं.’द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के पोस्टर में विजय का डबल रोल दिखाया गया है.चर्चा है कि यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित होगी.इसके पोस्टर में दोनों किरदार सैन्य वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर से सेना का एक विमान गुजरा रहा है.

नजर आएंगे ये सितारे

फर्स्ट लुक के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म का नाम भी अनाउंस कर दिया है. इसका नाम है The Greatest Of All Time. फर्स्ट लुक पोस्टर में दो थलापति विजय नजर आ रहे हैं.दोनों वर्दी में हैं.एक लुक में Thalapathy Vijay बूढ़े नजर आ रहे हैं और दूसरा उनका यंग लुक है.’द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है.यह उनकी और थलापति विजय की साथ में पहली फिल्म है.इसमें थलापति विजय के अलावा मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू, जयराम, लैला, प्रभु देवा, माइक मोहन और प्रशांत नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म में विजय डबर रोल में

अपनी अपकमिंग फिल्म में विजय डबर रोल में होंगे. फिल्म के पोस्टर को देखकर कहा जा सकता है कि वह फिल्म में एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल अमीर और योगी बाबू भी बहुप्रतीक्षित फिल्म के कलाकारों में शामिल हैं. आपको बता दें कि तलपति विजय की फिल्म लियो ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई क्योंकि फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 615 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भी किया.

Back to top button