Close
मौनी रॉय की अदाओं ने मचाई धमाल
मौनी रॉय की अदाओं ने मचाई धमाल
Trending
मनोरंजन

Wolfs Trailer Out: 16 साल बाद फिर एक साथ ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी, हॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे। जॉन वाट्स की अपकमिंग फिल्म वुल्फ्स में ब्रैड और जॉर्ज मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। भारत में वुल्फ्स (Wolfs) 27 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

अपकमिंग फिल्म ‘वूल्फ्स’

अपकमिंग फिल्म ‘वूल्फ्स’ (Wolfs) के टीजर में जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) और ब्रैड पिट (Brad Pitt) के बीच टेंशन को साफतौर पर देखा सकता है।साथ ही इस सीन में एक अजीब सी शांति भी देखने को मिल रही है। इस वीडियो में सिर्फ बारिश की हल्की बूंदें और स्क्रीन को साफ करने वाले विंडस्क्रीन वाइपर की बार-बार हिलने की आवाजें हैं। इस टीजर क्लिप में बताया गया है कि फिल्म का पूरा ट्रेलर 29 मई सामने आएगा।

क्या है ट्रेलर में दिखाई गई कहानी?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला कॉल करके जॉर्ज क्लूनी को बुलाती है। उनसे कहती है कि तुम ही हो, जो इसे फिक्स कर सकते हो। महिला जॉर्ज से कहती है कि मुझे नहीं पता था, तुम्हारे जैसे लोग भी होते हैं। जॉर्ज इस पर कहते हैं कि वो नहीं होते। कुछ देर बाद ब्रैड भी पहुंचते हैं।महिला उनसे पूछती है कि वो कौन हैं? ब्रैड कहते हैं कि वो उनकी समस्या का समाधान करने आये हैं। ऐसा लगता है कि दोनों एक ही इंसान का रोल निभा रहे हैं। इसके बाद जॉर्ज और पिट में बहस शुरू हो जाती है।

‘वूल्फ्स’ की सपोर्टिंग स्टार कास्ट

‘वूल्फ्स’ में ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी के अलावा ‘यूफोरिया’ और ‘द वॉकिंग डेड’ के ऑस्टिन अब्राम्स, ‘नेवर हैव आई एवर’ के पूर्णा जगन्नाथन और ‘मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ के एमी रयान सपोर्टिंग रोल्स में होंगे।

ब्रैड और जॉर्ज की पिछली फिल्में

ब्रैड पिट की पिछली फिल्म बेबीलोन है, जो 2022 में रिलीज हुई थी। इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में मार्गो रॉबी, डिएगो काल्वा, जीन स्मार्ट ने भी अहम किरदार निभाये थे। वहीं जॉर्ज क्लूनी की आखिरी स्क्रीन प्रेजेंस टिकट टू पैराडाइज है। 2022 में आई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स फीमेल लीड रोल में थीं। दोनों तलाकशुदा जोड़े का रोल निभाया था।

Back to top button