Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

जवान में हुई एक और बॉलीवुड स्टार की एंट्री,लगाएंगी आइटम का तड़का

मुंबई – जवान के प्रीव्यू में भी मेकर्स ने सस्पेंस बनाए रखा है. भले शाहरुख के लुक्स फैंस को पसंद आए हो लेकिन फिल्म की कहानी से अभी पर्दा उठना बाकी है.’जवान’ का प्रीव्यू वीडियो जब से आया है, इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसे रिलीज़ होने में दो महीने से भी कम समय बचा है लेकिन फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है. कुछ कैमियोज़, कुछ पैचवर्क्स और फिल्म के कुछ हिस्सों को री-शूट किया जा रहा है. ताज़ा अपडेट ये है कि एटली की इस फिल्म में कियारा आडवाणी का स्पेशल कैमियो होगा. जिसकी शूटिंग यश राज स्टूडियो में की जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है. इसमें साउथ के कई स्टार्स किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. खासतौर पर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इसका खास चार्म बनी हुई हैं. नयनतारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं फिल्म में विजय सेतुपति जैसे दमदार एक्टर विलेन के रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी चार दिनों तक इस स्पेशल कैमियो को शूट करेंगी. कियारा, ‘जवान’ के एक गाने में शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी. बताया जा रहा है कि ये गाना फिल्म के बेहद ज़रूरी हिस्सों को आपस में जोडे़गा. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि शाहरुख की फिल्म में बड़े सितारों का गेस्ट अपीरिएंस रहा हो.

जवान’ SRK की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं. इसमें किंग खान एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाका कर दिया है. 24 घंटों के अंदर इसने 100 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. अब फिल्म से जुड़ी ताजा रिपोर्ट्स में एक और दिलचस्प बात सामने आई है. बीते दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान लंदन वेकेशन से लौटकर जवान के इस स्पेशल गाने की शूटिंग में जुट गए हैं. मुंबई पहुंचते ही शाहरुख ने काम शुरू कर दिया है. भले शाहरुख के लुक्स फैंस को पसंद आए हो लेकिन फिल्म की कहानी से अभी पर्दा उठना बाकी है. साथ ही मेकर्स ने किंग खान के नेगेटिव रोल को लेकर जरूर फैंस को डरा दिया है. ऐसे में देखते हैं कि क्या एक बार फिर शाहरुख डर और डॉन जैसा जादू चला पाते हैं या नहीं? शाहरुख की ये फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है

Back to top button