x
बिजनेस

क्रेडिट कार्ड पर लगते हैं जेब पर भारी पड़ने वाले ये 5 चार्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आपसे कोई कहे कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपको मुफ्त में मिलता है और उस पर कोई चार्ज नहीं लगता, तो वो गलत कह रहा है. क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card) पर तमाम छूट और रिवॉर्ड प्वाइंट्स के बारे में बताने वाले तो आपको खूब मिल जाएंगे, लेकिन ये कोई नहीं बताता कि अगर ध्यान नहीं दिया तो ढेरों फायदे वाला क्रेडिट कार्ड नुकसान (Benefits and disadvantages of credit card) की वजह बन सकता है. चीजें सस्ती दिलाने वाला क्रेडिट कार्ड आपको बहुत महंगा पड़ सकता है अगर आपको इस पर लगने वाले चार्ज (list of credit card charges) के बारे में ना पता हो. कुछ चार्ज तो हर कार्ड पर लगते ही हैं, कुछ आपकी लापरवाही से लग जाते हैं. कुछ चार्ज का तो बैंक या एजेंट जिक्र भी नहीं करते हैं.आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अहम चार्ज (5 charges on credit card) के बारे में.

कोई नहीं बताएगा चार्ज कैसे लगेगा?

क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Points) की जानकारी एजेंट्स देते हैं. बैंक कस्टमर केयर भी इसके बारे में बता देते हैं. लेकिन, क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कौन-कौन से चार्ज (Credit Card Charges) लगेंगे ये शायद ही कोई बताए. लेकिन, क्रेडिट कार्ड पर ऐसे ही 5 चार्ज (5 Charge on Credit Cards) जरूर वसूले जाते हैं, जिनका जिक्र तक कोई नहीं करता.

क्रेडिट कार्ड बकाया पर ब्याज

वैसे तो ये चार्ज हर बैंक लगाता है, लेकिन उन्हीं पर लगाता है जो समय से क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं देते हैं.यानी अगर आप अपनी ड्यू डेट तक भुगतान कर देते हैं तो ठीक, वरना क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से आप पर भारी भरकम ब्याज लगाया जाता है.ध्यान रहे कि मिनिमम ड्यू का भुगतान भी आपको भारी-भरकम ब्याज से नहीं बचा सकता.इसलिए हमेशा ड्यू डेट तक अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान जरूर करें, भले ही उसके लिए आपको कहीं और से पैसे लेने पड़ें, वरना आप पर 40 फीसदी तक का ब्याज लग सकता है.

लेट पेमेंट चार्ज

अगर आप अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह शुल्क ₹500 से ₹1,000 तक हो सकता है. देर से भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

मिनिमम पेमेंट चार्ज

अगर आप हर महीने अपनी पूरी बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह चार्ज 2% से 4% तक हो सकता है. मिनिमम पेमेंट सिर्फ ब्याज को कवर करता है. ऐसे में आप कर्ज में डूबे रह सकते हैं.

कैश एडवांस चार्ज

जब आप ATM से पैसे निकालते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह चार्ज 2% से 5% तक हो सकता है. कैश एडवांस पर ब्याज भी लगता है, जो कि खरीदारी पर लगने वाले ब्याज से ज्यादा होता है.

चार्ज से बचने के लिए क्या करें?

क्रेडिट कार्ड चुनते समय चार्ज की तुलना करें.
अपने बिल का समय पर भुगतान करें.
अपनी क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च न करें.
कैश एडवांस का इस्तेमाल कम से कम करें.
अपने कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बड़ी खरीदारी के लिए करें.

Back to top button