Close
ट्रेंडिंग

दिल्ली कांस्टेबल ने दिखाई इंसानियत बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर टीकाकरण केंद्र पहुँचाया

नई दिल्ली – कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में काफी ज्यादा तबाही मचती आगे बढ़ती जा रही है। देश के कई राज्यों में लगातार covid19 से होने वाली मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी दिखाय दे रही है। फ़िलहाल देश में covid19 के नए मामलो मामलों में काफी गिरावट हुयी हैं। इस बात से भारत सरकार को राहत की साँस मिली है।

हालही में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने एक 82 वर्षीय महिला शैला डिसूजा को अपनी बाहों में लेकर COVID-19 टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराने में मदद की क्योंकि वह चल नहीं सकती थी। दिल्ली के इस पुलिस वाले जैसे कुछ व्यक्ति अच्छे सामरी के रूप में सामने आए हैं, जो बुजुर्गों और लोगों के अन्य कमजोर वर्गों को टीका और अन्य महत्वपूर्ण संसाधन प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं। कुलदीप सिंह की ये फोटोज सोशियल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस फोटो में कांस्टेबल को पीपीई किट पहने बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर टीकाकरण केंद्र तक ले जाते हुए और फिर उसे इमारत की सीढ़ियों तक ले जाते हुए देखा जा सकता है। जब से तस्वीरें साझा की गईं, नेटिज़न्स पुलिस वाले पर उसके नेक काम के लिए प्रशंसा की बौछार कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शैला एक सेवानिवृत्त अंग्रेजी शिक्षिका हैं। वह अपने आवास पर एक परिचारक के साथ रहती है। बुजुर्ग महिला पिछले दो साल से चल भी नहीं पा रही है। मुताबिक सिंह का कहना था की ” वह मेरे बीट इलाके की वरिष्ठ नागरिक हैं..हम उन लोगों में परिवार देखते हैं जो परेशान हैं। अगर हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं तो हम सब मिलकर इस महामारी से उबर सकते हैं। ”

देश में कोरोना वायरस के नए मामलो में गिरावट जरूर आयी हैं लेकिन अब तक देश-विदेश के सभी वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा एवं असरकारक वैक्सीन बना पाए हैं। जिसके चलते फ़िलहाल सभी नागरिको की सुरक्षा के लिए सभी देशो के पास कोरोना टीकाकरण और मास्क को एकमात्र तरीके के रूप में देखा जा रहा है।

Back to top button