Close
खेलट्रेंडिंग

Women’s World Cup 2022 : क्या है टीम का प्लान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से

नई दिल्ली – ICC Women’s World Cup 2022 का आगाज न्‍यूजीलैंड में 4 मार्च से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच न्‍यूजीलैंड बनाम वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा. वहीं पिछली बार की रनर अप भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च से करेगी. 2017 में खेले गए महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भारत को इंग्‍लैंड के हाथों 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के खिलाफ करेगा.

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, मेघा सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.

मिताली राज (Mithali Raj) की अगुआई वाली टीम इंडिया 21 दिनों में 7 टीमों के खिलाफ 7 मैच खेलेगी. टीम इंडिया काफी समय से न्‍यूजीलैंड में ही है और वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है. वर्ल्‍ड कप से पहले भारत ने मेजबान के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. हालांकि, सीरीज में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. भले ही टीम इंडिया को सीरीज में करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा हो, मगर वर्ल्‍ड कप में उतरने से पहले टीम को अपनी कमियों का पता भी चल गया.

Back to top button