Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

द कश्मीर फाइल्स के बाद अब गुजरात दंगों पर बनेगी फिल्म, विनोद कापड़ी ने किया ऐलान

मुंबई – कश्मीरी पंडितों पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का डंका इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खूब बज रहा है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब बॉलीवुड के एक अन्य निर्देशक विनोद कापरी (Vinod Kapri) ‘गुजरात फाइल्स’ (Gujarat Files) नाम से अपनी अगली फिल्म बनाने को तैयार हैं। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल भी पूछा है।

दरअसल डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने ऐलान किया है कि वह गुजरात दंगों पर गुजरात फाइल्स नाम की फिल्म बनाने वाले हैं। विनोद कापड़ी ने अपने पहले ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है और लिखा है, ‘गुजरात फाइल्स के नाम से मैं तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर फिल्म बनाने को तैयार हूं और उसमें आपकी भूमिका का भी सत्यता से विस्तार से जिक्र होगा।’ ट्वीट में आगे लिखा है, ‘क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फ़िल्म की रिलीज को नहीं रोकेंगे नरेन्द्र मोदी जी?’

विनोद कापड़ी इससे पहले ‘पीहू’, ‘मिस ठनकपुर हाजिर हो’ जैसे फिल्म बना चुके है। इसके बाद विनोद कापरी ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मेरे इस ट्वीट के बाद कुछ निर्माताओं से मेरी बात भी हो गई । वो #GujaratFiles को प्रड्यूस करने को तैयार हैं। उन्हें बस ये आश्वासन चाहिए कि जिस freedom of expression की बात प्रधानमंत्री जी अभी कर रहे हैं , वही भरोसा वो इस फ़िल्म के लिए भी दें।’

Back to top button