Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘नीयत’ का टीजर आउट , विद्या बालन जासूस के धाँसू रोल में नज़र आई

मुंबई – लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस विद्या बालन धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. विद्या बालन अपनी आखिरी रिलीज ‘मिशन मंगल’ के बाद फिल्म ‘नीयत’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्राइम वीडियो और विक्रम मल्होत्रा के जरिए निर्मित इस फिल्म के लिए अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ के निर्देशक अनु मेनन के साथ सहयोग करती नजर आएंगी।विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘नीयत’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में विद्या एक डिटेक्टिव का रोल प्ले कर रही हैं. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘नीयत’ का धमाकेदार टीजर जारी किया।जो काफी दिलचस्प है. साथ ही पोस्टर के साथ फिल्म से अपना लुक को साझा किया।

View this post on Instagram

A post shared by Abundantia Entertainment (@abundantiaent)

फिल्म में विद्या का लुक भी काफी अलग लग रहा है. कल ‘नीयत’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं विद्या बालने ने फिल्म नीयत का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीजर के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘रहस्यों और उद्देश्यों की दुनिया का खुलासा होगा’. टीजर में सिर्फ जंगल, पहाड़, घड़ी, आज और शिप दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा विद्या बालन का क्लोज अप दिखाया गया है.करीब 3 साल बाद विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कई किरदार हैं जिन पर शक की सुई घूमती है. हालांकि, असली कातिल की पहचान फिल्म रिलीज को बाद ही हो पाएगी.

नीयत’ फिल्म की शूटिंग मई 2022 में यूके में शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक मुहूर्त क्लैप वाली फोटो साझा करते हुए दी थी। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘अपने पसंदीदा लोगों में से कुछ के साथ हाल के दिनों में पढ़ी गई सबसे आकर्षक पटकथाओं में से एक की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।’ ‘नीयत’ में विद्या बालन के अलावा नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

Back to top button