Close
खेलवर्ल्ड कप

ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप : ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप में झारखंड के सुजीत खेलेंगे,दिहाड़ी मजदूरी करता है परिवार

नई दिल्लीः ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप में झारखंड के और खिलाड़ी ने अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम में टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे सुजीत मुंडा। राजधानी के रांची स्थित धुर्वा के रहने वाले सुजीत मुंडा का चयन ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी , विराट कोहली और युवराज सिंह को सुजीत अपना आदर्श मानचे है. उनका परिवार मजदूरी करता है. सुजीत मंडा 17 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए है.4 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करना है. सुजीत वैसे तो तेज गेंदबाज हैं पर जरूरत पड़ने पर वो बैटिंग भी कर लेते है. जानकारी के अनुसार सुजीत ने 2014 से किक्रेट खेलना शुरू किया था.

सुजीत ने पहले भी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, साल 2014 में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। इन आठ सालों में उनकी मेहनत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बना ली है। सुजीत का परिवार धुर्वा में एचईसी की जमीन पर बने अस्थायी मकान में रहता है. सुजीत के परिवार में पिता के अलावा 3 और भाई है. तीनों ही मजदूरी करते है. सुजीत की मां का निधन हो चुका हैं.कई मौके आये जब सुजीत ने अपनी प्रतिभा साबित की है। सुजीत के तीन भाई मजदूरी का काम करते हैं। दृष्टिहीन होने के बावजूद भी परिवार ने उनका हौसला कम नहीं होने दिया। उनहोंने हर संभव मदद की और उन्हें आगे बढ़ाया।खिलाड़ी सुजीत मुंडा की पत्नी अनीता तिग्गा बताती है मेरे पति का चयन भारत देश की टीम में हुआ है. यह पूरे परिवार के साथ साथ झारखण्ड के लिए गर्व की बात है . यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो दृष्टिहीन को बोझ और नफरत भरे नजरों से देखते है। इस मुकाम पर अपनी मां को हमेशा याद करते हैं। उनका कहना है कि काश आज मां होती तो देखती कि उनका बेटा अपनी मेहनत से सफलता के रास्तों पर है।

ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में बताते हुए सुजीत ने बताया, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 3 चरणों में ट्रायल का आयोजन किया गया था. पहले चरण में देशभर से कुल 56 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. दूसरे चरण में इन 56 में से 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया और तीसरे चरण में 29 में से उन 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिन्हें वर्ल्ड कप खेलना है. इसी साल वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज, 2020 में भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए त्रिपक्षीय सीरीज और दुबई में भारत-पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये ट्रायंगुलर सीरीज का हिस्सा था। चपन से ही सुजीत एथलेटिक के खिलाड़ी रहे है. उन्हे पहले भी किक्रेट खेलने का अवसर 2014 में मिला था. बेहतरीन खेल की वजह से विभिन्न राज्यों में सुजीत मुंडा को सम्मान मिल चुका है. अब सुजीत मुंडा देश के लिए ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.

Back to top button