Close
आईपीएल 2022खेल

सुनील गावस्कर ने इस टीम को बताया IPL 2022 का खिताब जीतने का दावेदार

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कल यानि की 26 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली टीम का नाम बताया है.

उन्होंने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब जीत सकती है. वहीं, कुछ मैचों में पंजाब किंग्स भी चौंका सकती है, लेकिन वह खिताब की दावेदार नहीं है. सुनील गावस्कर ने एक चैनल से बात करते हुए कहा है कि ऋषभ पंत ने पिछले साल दिल्ली के कप्तान के तौर पर जो भी अनुभव हासिल किया है. इस साल वह उनके काम आ सकता है.

वहीं, दूसरी तरफ पंत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने जो खिलाड़ी चुने हैं, उनसे टीम को मजबूती मिली है, ऐसे में उनके खिताब जीतने की संभावना बढ़ गई है.

Back to top button