Close
खेल

Tokyo Olympics : बॉक्सर सतीश कुमार की जीत के साथ शुरुआत, क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

टोक्यो – भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में आज का दिन एक्शन से भरपूर होगा। दिन की शुरुआत पीवी सिंधु की जीत के साथ हुई। इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने भी ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को मात दी। आज भारतीय फैंस की नजरें सबसे पहले मनु भाकर पर थी जिन्होंने 25 मीटर पिस्टल में अच्छा खेल दिखाया। इसके अलावा आज देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाली बॉक्सर मैरीकॉम एक्शन में होंगी। ओलिंपिक में देश के इकलौते घुड़सवार फवाद मिर्जा भी आज अपने इवेंट में दम दिखाएंगे।

राउंड ऑफ 16 यानी प्री क्वार्टर के मुकाबले में पीवी सिंधु का मुकाबला डेनमार्क की मिया से था, जिसे उन्होंने सीधे गेम में 21-15, 21-13 से जीत लिया। पीवी सिंधु को ये मुकाबला जीतने में सिर्फ 40 मिनट का वक्त लगा। सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब यह खिलाड़ी मेडल से केवल एक ही कदम दूर है। भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार जमैका के ब्राउन रिकॉर्डो का सामना कर रहे हैं। राउंड ऑफ 16 के इस मैच के पहले राउंड को रेड कॉर्नर वाले भारतीय खिलाड़ी ने 10-9 से अपने नाम किया और शानदार शुरुआत की।

मनु भाकर ने प्रीसिजन राउंज में 292/300 का स्कोर हासिल किया जिसके बाद वह पांचवें स्थान पर हैं। वह राही सरनोबत से आगे निकल गई हैं। राही 287/300 के स्कोर के साथ कुल 18वें स्थान पर हैं. रैपिड फायर राउंड कल होगा जिसके बाद फाइनलिस्ट का फैसला होगा।

Back to top button