Close
मनोरंजन

ऋतिक रोशन से बेइंतहा प्यार करती थी सुजैन खान….फिर हुआ ऐसा

मुंबई – सुजैन खान और ऋतिक रोशन की मुलाकात बड़ी ही फिल्मी थी. दोनों को पहली नजर का प्यार हुआ था. फिर कपल ने शादी करने का प्लान बना लिया. फिल्म कहो ना प्यार है के बाद ऋतिक और सुजैन शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन शादी के 13 साल बीत जाने के बाद एक दिन अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.

साल 2004 में एक इंटरव्यू के दौरान सुज़ैन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की थी. जब इस इंटरव्यू में सुजैन से पूछा गया कि-‘कभी अगर ऋतिक उनके साथ नहीं हों, तब आप क्या करेंगी?’ इस सवाल पर सुजैन न कहा था- ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि ऐसा वक्त आए ही नहीं. मुझे लगता है अगर ऐसा हुआ तो मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ ही नहीं पाऊंगी. मैं ऋतिक के बिना अपनी लाइफ के बारे में सोच भी नहीं सकती.’

सुजैन ने ये शब्द करण जौहर के कॉफी विद करण वाले काउच पर बैठ कर कहे थे. साल 2005 का ये कॉफी विद करण का सीजन था जिसमें सुजैन ने ऋतिक के लिए अपने मन में बेइंतहा प्यार का जिक्र किया था. इस एपिसोड में सुजैन के साथ बगल में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बैठी थीं.

Back to top button