Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कोरियर एक्ट्रेस पार्क सू रयून की सीढ़ियों से गिरकर मौत

मुंबई – पॉपुलर टीवी सीरीज ‘स्नोड्रॉप’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस पार्क सू रयून (Park Soo Ryun) का निधन हो गया है. मीडिया अनुसार अनुसार 11 जून को जब एक्ट्रेस अपने घर जा रही थी, तभी वो एरोप्लेन की सीढ़ियों से गिर गई थीं. एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. महज 29 साल की इस एक्ट्रेस की मौत से ना सिर्फ कोरियन इंडस्ट्री बल्कि उनके भी फैंस सदमे में हैं.

एक्ट्रेस की फैमिली उनके अंग दान करने वाली हैं. इस मामले में बात करते हुए उनकी मां ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि,”केवल उसका ब्रेन काम नहीं कर रहा है, लेकिन उसका दिल अभी भी धड़क रहा है. इसलिए उसके माता-पिता के रूप में हम ये सोच कर ही जी लेंगे कि उसका दिल किसी और के पास है और धड़क रहा है..”

पार्क सू रयून का अंतिम संस्कार आज 13 जून को ग्योंगगी प्रांतीय चिकित्सा केंद्र के सुवन अस्पताल में होगा. पार्क सू ने साल 2018 में “इल टेनोर” से अपने एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो “फाइंडिंग किम जोंग वूक,” “पासिंग थ्रू लव,” “सिद्धार्थ,” और “द डे वी लव्ड” जैसे कई शानदार शोज में दिखाई दी थीं.

Back to top button