Close
खेल

ICC के नियम पर उठे सवाल, अंपायर के फैसले से पंत और टीम इंडिया को हुआ नुकसान

पुणे – कल खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत और भारतीय टीम को अंपायर के फैसले के कारण 4 रनों का नुकसान झेलना पड़ा। ये वाकया भारत की पारी के 40वें ओवर में हुआ। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप खेला। लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर बाउंड्री चली गई।

टॉम करेन ने इस दौरान अपील की। अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने पंत को LBW करार दिया। पंत ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी और DRS लेने का फैसला लिया। रिप्ले में साफ था कि गेंद बल्ले से लगकर ही गई थी। थर्ड अंपायर ने पंत को नॉट आउट दिया।लेकिन, पंत को चार रन नहीं मिले और गेंद डेड हो गई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियम के अनुसार, अंपायर अगर किसी गेंद पर खिलाड़ी को आउट दे देता है तो वह गेंद डेड हो जाती है। फिर उस पर बनने वाले रन मान्य नहीं होते हैं। हालांकि इस घटना के बाद एक बार फिर पूर्व खिलाड़ियों ने आईसीसी के नियम को लेकर सवाल उठाए हैं। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर लिखा कि अंपायर की गलती के कारण ऋषभ पंत को चार रन गंवाने पड़े। इसे करोड़ों बार दोहराया जा चुका है।

चोपड़ा ने लिखा कि अगर वर्ल्ड कप के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के साथ ऐसा होता है और जीतने के लिए 2 रन बनाने हों। सोचो, सोचो…इस मैच में पंत ने 40 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 77 रन बनाए।

Back to top button