Close
मनोरंजन

आर्यन खान ने ड्रग मामले में घसीटे जाने पर चुप्पी तोड़ी,इज्जत मिट्टी में मिला दी

मुंबई – आर्यन खान ने ड्रग मामले में घसीटे जाने पर चुप्पी तोड़ी और एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) और एसआईटी (विशेष जांच दल) के प्रमुख संजय सिंह से वैध सवाल पूछे। इंडिया टुडे पत्रिका की कवर स्टोरी के अनुसार, ‘लेसन्स फ्रॉम द आर्यन खान केस’, संजय ने जूनियर खान के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया। सिंह ने कहा कि वह आर्यन के सवालों से हैरान हैं।

एनसीबी के डिप्युटी डायरेक्टर (ऑपरेशंस) बने संजय सिंह की अध्यक्षता में गठित एसआईटी इस केस की जांच कर रही है।संजय सिंह ने आर्यन खान से भी बात की थी। इंडिया टुडे से बातचीत में डिप्युटी डायरेक्टर सिंह ने बताया कि उनसे आर्यन खान ने कहा कि उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है, जैसे वह कोई अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर का हिस्सा हूं। आर्यन ने संजय सिंह से सवाल पूछा था कि, ‘क्या मुझे पर लगे ये आरोप बकवास नहीं है?’ स्टारकिड ने संजय सिंह से ये भी कहा कि अधिकारियों ने उन्हें अरेस्ट किया जबकि उनके पास कोई ड्रग्स भी नहीं थे।

एनसीबी डिप्युटी डायरेक्टर के मुताबिक आर्यन खान ने उनसे कहा था, ‘सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है। मेरी इज्जत को तहस-नहस कर दिया है। मुझे इतने हफ्ते जेल में क्यों बिताने पड़े – ‘क्या मैं सचमुच इसके लायक था?’ संजय सिंह के मुताबिक जब आर्यन खान कस्टडी में थे तो शाहरुख खान ने उनसे मुलाकात की थी। वह अपने बेटे की शारिरिक और मानसिक सेहत को लेकर काफी परेशान थे। यही नहीं, उन्होंने अपने बेटे के साथ रात भर वक्त बिताने की परमिशन भी मांगी थी। हालांकि, उन्हें इजाजत नहीं की गई।

शाहरुख खान ने उनके बेटे को बिना किसी सबूत के बदनाम किया जा रहा है। शाहरुख खान की एक बार बात करते हुए आंखें भी छलक गई थी। शाहरुख खान ने कहा था कि, ‘हम लोगों को किसी बड़े अपराधी या दानव की तरह दुनिया के सामने दिखाया जा रहा है, जो समाज को तबाह करने के लिए बाहर है।

Back to top button