Close
मनोरंजन

Taapsee Pannu की मांग में दिखा सिंदूर,फोटो देख सबकी नजरें एक्ट्रेस पर थमीं

मुंबई – तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इस वक्त शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में हैं, दरअसल कल से सोशल मीडिया में खबरें चल रही हैं कि एक्ट्रेस ने होली से पहले यानि की बॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) संग 23 मार्च 2024 को उदयपुर में शादी कर ली है।हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने कोई बयान जारी नहीं किया है।इसी बीच में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है जिसे प्री-वेडिंग फंक्शन का बताया जा रहा है।लेकिन अभी तक कुछ कंफर्मेशन सामने नहीं आई।ऐसे में अब तापसी की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस के होश उड़े हुए हैं, क्योंकि उनके माथे पर लगा गुलाल सबका ध्यान खींच रही है और माना जा रहा है कि ये गुलाल नहीं सिंदूर है।

View this post on Instagram

A post shared by Abhilash Thapliyal (@abhilashthapliyal)

तापसी ने मैथियास को लगाया रंग

अगर शादी की खबरें सच हैं तो अभिनेत्री ने पहली बार पार्टनर मैथियास बो के साथ होली खेली है। तापसी के दोस्त अभिलाष थापलियाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ तापसी के दोस्त ने कैप्शन में लिखा, “हमारी तो होली।”तस्वीर में तापसी पन्नू और उनके पार्टनर मैथियास बो अपने दोस्तों के साथ होली के रंग में डूबे हुए हैं। ध्यान खींचने वाली बात है कि तापसी ने लाल गुलाल से अपनी मांग भी भरी है। वहीं मैथियास भी लाल गुलाल से सने हुए हैं। तापसी ब्लू कलर के सूट में मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। मैथियास सबसे पीछे खड़े हुए हैं।

सिंदूर या फिर गुलाल

अभिलाष थपियाल ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक्ट्रेस की बहन से लेकर उनके पति मैथियास बो भी नजर आ रहे हैं।फोटो में तापसी के माथे पर टीका इस अंदाज में लगा हुआ है कि फैंस कमेंट करके कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने तो सिंदूर लगाया है।हालांकि, कई लोगों का कहना है कि यह केवल होली का रंग है और एक-दूसरे को रंग लगाते वक्त ऐसा हो गया होगा।दूसरी ओर, मैथियास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

तापसी पन्नू और मैथियास बो ने साथ में मनाई होली

ब्लर (2022) में तापसी पन्नू के साथ दिखे अभिलाष थपलियाल ने 25 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की एक तस्वीर शेय़र की है। तस्वीर में उनके अलावा तापसी, मैथियास बो और कुछ अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

क्या तापसी पन्नू ने कर ली शादी?

न्यूज18 की खबर के मुताबिक, तापसी पन्नू ने 20 मार्च 2024 को मैथियास बो के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अपनी शादी में कोई शोर-शराबा नहीं चाहती थी, इसलिए उन्होंने बहुत ही सीक्रेट तरीके से शादी रचाई। इस शादी में बॉलीवुड से सिर्फ अनुराग कश्यप और थप्पड़ को-स्टार पावेल गुलाटी ने शिरकत की है।

Back to top button