x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘हिना’ फेम एक्ट्रेस ने बयां किया Adnan Sami से तलाक का दर्द,बोली – मैं ने बड़ी-बड़ी परेशानी झेली


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अब तक अदनान की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी अच्छी रही लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा.पाकिस्तान से भारत आकर बस गए अदनान सामी पर बीते दिनों उनके भाई ने हमला बोला था. अदनान की पहली और दूसरी शादी में काफी परेशानी रही और उनके दोनों ही रिश्ते काफी कड़वाहट के साथ खत्म हुए. इन सब से दूर अब वो तीसरी शादी कर अपनी लाइफ खुशी से जी रहे हैं. हालांकि अब सालों बाद उनकी पहली पत्नी और एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने अदनान से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और इस कड़वाहट की वजह बताई है.

View this post on Instagram

A post shared by ZEBA BAKHTIAR (@zebabakhtiarofficial)

अब हाल ही में उनकी एक्स वाइफ (Ex Wife) पत्नी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस चुकीं ज़ेबा बख्तियार ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो तलाक के बाद वो काफी बुरे दौर से गुजरी हैं. ज़ेबा और अदनान के बीच बेटे अजान सामी की कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई चली है. ज़ेबा का आरोप है कि अदनान सामी की वजह से वो इमोशनल ट्रॉमा से गुजरी हैं. उन्होंने बताया कि उनका करियर क्यों बर्बाद हुआ.अदनान सामी की एक्स वाइफ जेबा ने सालों बाद सिंगर अदनान सामी से हुए तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि शादी के वक्त उनका एक्टिंग में मन नहीं लगता था.

ज़ेबा, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘हिना’ से भारत में भी खूब नाम कमाया था. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने आमना हैदर इसानी को दिए इंटरव्यू में अपने बुरे दौर को लेकर खुलकर बात की है. ज़ेबा ने कहा कि ‘जब अदनान और मेरा शादी हुई थी, मैं कुछ फिल्मों में काम कर रही थी. मुझे एक्टिंग नहीं करनी थी. मैं लिखना चाहती थी और प्रोड्यूस करना चाहती थी. अदनान से शादी के बाद अजान हुआ और मैं पूरी तरह उसमें बिजी हो गई. जब मेरी शादी टूटी तो मैंने फिर से प्रोडक्शन और दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया’.एक्ट्रेस ने बताया कि बेटे के लिए 18 महीनों तक चली कस्टडी की लड़ाई ने उनकी दिमागी हालत पर किस तरह बुरा असर डाला. ज़ेबा ने कहा कि ‘मैंने मानसिक संतुलन खो दिया था. मैं किसी तरह जिंदा थी लेकिन वो मैं नहीं थी. मुझे वो वक्त ठीक से याद भी नहीं. वो सबकुछ बहुत मुश्किल था. लेकिन में शुक्रगुजार हूं कि मुझे अजान वापस मिल गया’.

Back to top button