Close
भारतराजनीति

22-23 अक्टूबर को श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर सकते है गृह मंत्री

जम्मू कश्मीर – मिली खबर के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 अक्टूबर को श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर सकते है। इस दौरान वो सरकारी कार्यक्रमों में शरीक होने के साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात भी कर सकते है।

आपको बता दे की इस साल कश्मीर में अब तक 28 नागरिक मारे गए है। ये काफी चिंताजनक बात है। वहीं कश्मीर में मंगलवार से अब तक सात नागरिकों की मौत हो चुकी है और इलाके में दहशत फैल गई है। कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक बयान में कहा कि इन 28 में से पांच व्यक्ति स्थानीय हिंदू/सिख समुदाय और 2 गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर थे। ये हत्याएं आतंकवादियों और विशेष रूप से उनके सरगनाओं की हत्या के कारण हुई हताशा का परिणाम थीं, जो घाटी में उनके समर्थकों को खत्म करने और कानून और व्यवस्था के निरंतर और प्रभावी रखरखाव के कारण लगातार जारी है। आतंकवादियों के संचालकों ने अब रणनीति बदल दी है और निहत्थे पुलिसकर्मियों, नागरिकों, राजनेताओं और अब एक महिला समेत अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। वे आम जनता विशेषकर अल्पसंख्यक समुदायों से अपील करते है कि वो घबराएं नहीं। हम शांति और सुरक्षित माहौल बनाए हुए हैं और आगे भी करते रहेंगे।

विजय कुमार ने आगे कहा की ऐसे सभी मामलों में आतंकवादी पिस्तौल का इस्तेमाल करते रहे है। ये कृत्य नए भर्ती किए गए आतंकवादियों या उन लोगों की ओर से किए जाते है जो आतंकवादी के रैंक में शामिल होने वाले है। कुछ मामलों में ओजीडब्ल्यू (ओवरग्राउंड वर्कर) सीधे तौर पर शामिल पाए गए है। पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है और इसमें शामिल आतंकवादियों की पहचान कर रही है।

इस बीच सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 अक्टूबर को श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर सकते है। इस दौरान वो सरकारी कार्यक्रमों में शरीक होने के साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात भी कर सकते है।

Back to top button