Close
मनोरंजन

धर्मेंद्र ने शेयर की हेमा और ईशा के लिए इमोशनल पोस्ट

मुंबई – धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। वो लगभग हर दिन पोस्ट शेयर करते हैं और अपने दिल का हाल बयां करते हैं। बीते दिनों उन्होंने कुछ ऐसे उदास पोस्ट शेयर किए कि फैंस का दिल भर आया। अब उन्होंने अपनी बीवी हेमा और बेटियों ईशा, अहाना के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्हें एक बात का पछतावा है, जिसका जिक्र इसमें किया है।

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी ईशा देओल के साथ एक प्यारी से फोटो शेयर की है और उन्होंने ईशा, अहाना, हेमा और अपने दामाद तख्तानी और वोहरा के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा और उन्हें बताया है कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। एक्टर ने लिखा- ‘ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था… लेकिन.’ एक्टर की इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी सेहत के लेकर काफी परेशान हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर अचानक ने से एक्टर को क्या हो गया है।

एक्टर ने पहले भी इस तरह के दो पोस्ट किए थे, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए थे। वो लगातार पूछ रहे थे कि मरने-जीने की बात करने की वजह क्या। दरअसल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘साथ जो सांस थी, जाने कियों उस साथ ने अचानक हाथ छोड़ दिया हाहा।’ इसके ठीक बाद उन्होंने एक और इमोशनल करने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘फसलों का अहसास तब हुआ… जब मैंने कहा “ठीक हूं” और उसने मान लिया। …रूह से लिखा प्रवीण का…मैंने हमेशा रूह से पढ़ा।’

Back to top button