Close
मनोरंजन

संजय कपूर की बेटी शनाया को लॉन्च करेंगे करण जौहर

मुंबई – आलिया भट्ट, वरुण धवन के बाद अब कारण जौहर शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे है। शनाया बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी है। बॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन एजेंसी को शनाया ने ज्वॉइन कर लिया है। इसकी जानकारी खुद करण ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही शनाया की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

करण जौहर ने शनाया के फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘#DCASquad में शनाया कपूर का स्वागत है। इसी साल जुलाई महीने में शनाया की पहली फिल्म के साथ अद्भुत और अविस्मरणीय सफर शुरू होने वाला है। बता दें कि शनाया ने डेब्यू से पहले ही एक फिल्म में काम किया है, लेकिन बतौर एक्टर नहीं, बल्कि असिस्टेंट के तौर पर। उन्होंने जाह्रनवी कपूर की मूवी ‘गुंजन सक्सेना’ में असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा वो वेब सीरीज ‘लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नज़र आ चुकी हैं।

करण ने शनाया का एक वीडियो शेयर कर इस बात को कंफर्म कर दिया है कि इस साल जुलाई से शनाया अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर देंगी। शनाया ने भी इस बात पर खुशी जताते हुए करण को धन्यवाद दिया है।

Back to top button